18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन संग कंगना रनौत की प्रेम कहानी पर तोड़ी चुप्पी, कह दी चौंकाने वाली बात

Shekhar Suman on Kangana-Adhyayan Affair : एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन एक बार फिर खबरों में हैं। वे एक्ट्रेस कंगना रनौत संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में आ गए हैं। इस बार उनके पिता शेखर सुमन ने उनके और कंगना रनौत के अफेयर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 17, 2023

shekhar_suman_for_the_first_time_react_on_adhyayan_suman_and_kangana_ranaut_affairs.jpg

Shekhar Suman talk on Adhyayan Suman and Kangana Ranaut affairs

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते कई बार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं तो कई बार अपने अफेयर को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं। यूं तो एक्ट्रेस का नाम अब तक बी-टाउन के कई स्टार्स के साथ जुड़ा। ऋतिक रोशन संग उनके अफेयर और ब्रेकअप के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। एक समय ऐसा भी था जब कंगना का नाम अध्यन सुमन (Adhyayan Suman) संग जुड़ा। खबरें थीं कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं। अब पहली बार एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अपने बेटे अध्यन सुमन और कंगना रनौत के अफेयर पर अपनी राय रखी है।

शेखर सुमन ने किए कई खुलासे

एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह उनका एक्ट्रेस कंगना रनौत संग अफेयर है। दरअसल, शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्यन और कंगना के रिलेशनशिप पर पहली बार कई खुलासे किए हैं। हाल ही में शेखर सुमन एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने पहुंचे। यहां एक्टर ने कई सारी बातें कीं। इन बातों के दौरान ही उन्होंने अध्यन और कंगना के अफेयर पर भी बात की।

दोनों के अफेयर के खिलाफ नहीं थे शेखर सुमन

शेखर सुमन ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान अध्यन सुमन और कंगना रनौत के अफेयर पर कहा, 'मैं सब जानता था, लेकिन हरदम बस शांत रहता था। मैं कभी भी उनके रिलेशन के खिलाफ भी नहीं था।' शेखर सुमन ने आगे कहा, 'इस ब्रेकअप के लिए न अध्यन सुमन और न ही कंगना रनौत को दोष देना चाहता हूं। ये लाइफ का एक फेस था, इसमें कोई कामयाब होता है, तो कोई फेल।'

सीरियस रिलेशनशिप में थे कंगना और अध्यन

शेखर सुमन के इस बयान के बाद से ही कंगना रनौत और अध्यन सुमन के अफेयर के पुराने किस्से एक बार फिर गॉसिप गलियारों में गूंजने लगे हैं। जाहिर है कि साल 2008-2009 के बीच कंगना और अध्यन रिलेशनशिप में थे। दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

यह भी पढ़े - पठान और KGF 2 को पछाड़ आगे निकली 'द केरल स्टोरी'! 150 करोड़ क्लब में हुई शामिल

अध्यन ने कंगना पर लगाया था जादू-टोने का आरोप

अध्ययन सुमन ने कंगना और अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक्ट्रेस ड्रग लेती थीं। उनका रिश्ता कड़वाहट भरा था। अध्ययन सुमन ने बताया था कि कंगना उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करती थीं। उन्होंने कहा था कि वे उस वक्त केवल 20 साल के थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस पर जादू-टोने का आरोप भी लगाया था। अध्यन ने कहा था कि एक बार कंगना उन्हें एक ज्योतिषी के पास ले गई। जहां उन्हें कमरे में बंद करके कुछ मंत्र पढ़ने को कहा गया। बाद में एक टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि मैं किसी पहाड़ी इलाके के काले जादू के असर में हूं।

इस फिल्म से करीब आए थे कंगना और अध्यन

गौरतलब है कि शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन (Adhyayan Suman) ने साल 2008 में फिल्म 'हाल-ए-दिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। एक्टर इसके बाद कई और फिल्मों में दिखाई दिए। उन्होंने 'राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू' में काम किया। इस फिल्म में कंगना रणौत भी थीं। इसी फिल्म के दौरान कंगना और अध्ययन का अफेयर शुरू हुआ था। आपको बता दें कि अध्यन एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। लेकिन वे उस सफलता को हासिल नहीं कर पाए हैं, जो उनके पिता ने की है।

यह भी पढ़े - Cannes 2023 : रेड कारपेट पर सारा अली खान ने देसी अंदाज में ली एंट्री, ईशा गुप्ता ने दिखाई दिलकश अदांए