
Shekhar Suman tweet
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज चार महीने पूरे हो चुके हैं। देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस मामले की जांच कर रही हैं लेकिन अभी तक इसमें कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया है। ऐसे में सुशांत के परिवार वाले व उनके फैंस इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर शेखर सुमन ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि सुशांत की मौत को बिहार चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है।
बिहार चुनाव में सुशांत का मुद्दा
शेखर सुमन सुशांत की मौत के बाद से ही उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'कितने शर्म की बात है कि सुशांत का मामला बिहार चुनावों में नंबर एक चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल होने जा रहा है। बहुत पहले से ही यह भविष्यवाणी की जा रही थी कि उनकी मृत्यु को चुनाव तक जीवित रखा जा सकता है और देखना कि चुनाव के बाद यह कैसे पूरी तरह से गायब हो जाएगा।' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
लेकिन हम हार नहीं मानेंगे
इसके अलावा शेखर सुमन ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'अभी सुशांत की चर्चा अचानकहर न्यूज चैनल से गायब क्यों हो गई? हम एक जवाब मांगते हैं। कहां गए इतने सारे लोग जिन्हें शक के दायरे में जबरदस्ती लाया गया था? ड्रग इन्वेस्टिगेशन भी फुस्स पटाखा हो गया। सब छलावा है। मक्कारी की इंतेहा है।' उसके बाद उन्होंने लिखा, 'लेकिन हम हार नहीं मांनेंगे। हम लड़ते रहेंगे। इसके लिए सच और झूठ, भगवान और शैतान, ईमानदारी और बेईमानी के बीच में एक लड़ाई होगी। देखते हैं कौन जीतता है।'
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसके बाद ड्रग कनेक्शन में नाम सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि अब उन्हें जमानत मिल चुकी है।
Published on:
14 Oct 2020 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
