
sherlyn chopra
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्डनेस और बिंदास बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में शर्लिन ने अपना एक सॉन्ग लॉन्च किया है। इस मौके पर शर्लिन ने मीडिया से बात करते हुए #MeToo पर भी अपने विचार रखे। उनका कहना है कि शुरुआत में उन्हें भी ऐसी बातों का सामना करना पड़ा था। शर्लिन ने बताया कि लोग उन्हें डिनर के बहाने बुलाते थे।
डिनर के बहाने बुलाते थे:
#MeToo पर बात करते हुए शर्लिन ने मीडिया को बताया 'शुरुआत में जब मैं निर्माताओं को काम के लिए अप्रोच करती थी, अपना परिचय देती थी तो वह मुझे डिनर पर बुलाते थे। मैं कहती थी कि मेरा डिनर तो घर में हो गया, अब आपके ऑफिस में क्या डिनर करना। धीरे-धीरे पता चला कि बॉलीवुड में डिनर पर बुलाने का एक दूसरा मतलब भी होता है।'
समझाया डिनर का मतलब:
शर्लिन ने बॉलीवुड में डिनर का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा, 'आमतौर पर डिनर का मतलब फूड होता है, लेकिन जिनकी नियत साफ नहीं होती है, वह डिनर को लस्ट के साथ जोड़ देते हैं।' साथ ही उन्होंने बताया, 'कई लोग थे, जो इसी तरह डिनर का झांसा देकर बुलाते थे।' हालांकि शर्लिन ने किसी का नाम नहीं लिया।
इसलिए किया निर्माता बनने का फैसला:
शर्लिन ने लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने का कारण बताते हुए कहा, 'एक एक्टर हमेशा एक अच्छी कहानी, फिल्म और किरदार का इंतजार करता रहता हैं। मैंने भी यही किया। जब लंबे इंतजार के बाद कोई अच्छा रोल नहीं मिला तो मैंने तय किया कि अब खुद ही निर्माता बना जाए। अब हम सिंगल्स बनाएंगे और आगे फिल्म बनाने की भी तैयारी है।'
Updated on:
28 Jan 2019 05:14 pm
Published on:
28 Jan 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
