18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shilpa Shetty और Raj Kundra का मुंबई में ही नही, ब्रिटेन में भी है आलीशान ‘राज महल’, शानदार घर की तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों अपने कारनामे को लेकर काफी चर्चा में हैं। राज कुंद्रा देश से लेकर विदेशों तक में कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं और उन्होंने शिल्पा को कई महंगी चीजें भी गिफ्ट की हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 26, 2021

Shilpa shetty and raj kundra

Shilpa shetty and raj kundra

नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद से यह कपल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी इनके घर को देख लोग अव सवाल उठाने लगे तो कभी उनकी सभी चीजें घर, गहनें और प्रॉपर्टी पर सभी की नजर बनी हुई है। राज कुन्द्रा ने शिल्पा के लिए जुहू मुंबई में समुद्र के किनारे एक आलीशान बंगला बनवाया है। उनके शानदार घर का इंटीरियर खुद शिल्पा ने किया है। इस शानदार की खूबसूरती को देख आप भी आहे भरते रह रह जाएंगे। आइए देखते है मुंबई के आलीशान घर के अंदर की तस्वीरें..

लिविंग रूम
उनके घर का लिविंग रूम से लेकर गार्डन का एरिया तक काफी भव्य और क्लासिक है। सोफे म्यूट रंगों में हैं जो चांदी और सोने के कुशन से सजाए गए हैं। इसके अलावा, एक घोड़े की एक विशाल मूर्ति है जिसे एक झूमर के साथ एक खिड़की के पास रखा गया है।

कमरों की सजावट
इस कमरे में कई बैठने की जगह हैं जो इसे एक शानदार लुक देती है। इस जगह पर शिल्पा मे मंहगे से मंहगे झूमर लगाए है जो किसी राजमहल से कम नही लगता।

डायनिंग एरिया
डायनिंग रूम में एक लंबी लकड़ी की डाइनिंग टेबल रखी हुई है जिसकी कुर्सियां कांसे के चमड़े से बनाई गई है। इस डायनिंग रूम में कई तरह की पेंटिंग से रूम को सजाया गया है।

मुंबई के पॉश जुहू बीच इलाके में बने इस आलीशान घर को शिल्पा ने खुद डेकोर किया है।

राज कुंद्रा ने साल 2006 में यूनाइटेड किंगडम के सेंट जॉर्ज हिल एस्टेट में स्थित इस भव्य हवेली को खदीदाकर शिल्पा को उपहार में दिया था।