
Shilpa Shetty Bentley Car
Shilpa Shetty luxury Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इनदिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुईं हैं। उनकी लग्जरी कार देख बड़ेबड़ों के होश तब उड़ गए जब उन्होंने एक इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारी। कार की कीमत एक-दो करोड़ नहीं बल्कि 45000000 रुपए ( Bentley car worth Rs. 45000000 ) है। लोगों को जब कार की असल कीमत मालूम हुआ तो उनका माथा ठनक गया।
शिल्पा शेट्टी की 45000000 रुपए वाली लग्जरी बेंटले कार (Shilpa Shetty luxury Car) देख एक यूजर ने लिखा, “लाइफ हो तो ऐसी” दूसरे यूजर ने कमेंट्स सेक्शन में लिखा, “ हवाला के पैसे हैं” एक और यूजर ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी निशाने पर लेते हुए लिखा, “ सारा पैसे फ्रॉड काम के हैं”
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है एक्ट्रेस (Shilpa Shetty) अपनी लग्जरी कार (luxury Car) से किसी इवेंट में पहुंची हैं। पैपराजी उनकी कार के आगे-पीछे फोटो के लिए भाग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के राजनीतिक वीडियो पोस्ट पर इस एक्ट्रेस ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘…अब देश चलाएगी’
Published on:
07 Apr 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
