
akshay kumar shilpa shetty
शिल्पा शेट्टी ( shilpa shetty ) इन दिनों रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। इसके साथ ही वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें भी फैंस से साझा करती हैं। एक्ट्रेस आज अपना 44वां जन्मदिन बिता रही हैं। हालांकि इस उम्र में भी उनके चेहरे पर यह उम्र बिल्कुल भी नहीं झलकती है।
शुरुआती दौर में शिल्पा अपने अफेयर के कारण भी काफी सुर्खियों में रहीं। उनका नाम एक्टर अक्षय कुमार से भी जुड़ा। दोनों को लेकर मीडिया में काफी चर्चा रही। हालांकि फिर अक्षय कुमार एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को अपना दिल दे बैठे। जिसके बाद शिल्पा ने भी एक्टर से भी रिश्ता तोड़ लिया। काफी समय पहले फिल्म 'धड़कन' के दौरान एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्ते को लेकर बातें साझा की थी।
शिल्पा ने बातचीत के दौरान कहा था, 'अक्षय कुमार ने मेरा इस्तेमाल किया। किसी दूसरे का साथ मिल जाने के बाद मुझे छोड़ दिया। वह इकलौते ऐसे इंसान हैं जिनसे मैं अपसेट हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें सब वापस मिलेगा।' हालांकि अब दोनों के बीच रिश्ता नॉर्मल मालूम पड़ता है। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था, 'मेरा अक्षय कुमार के साथ दोस्ती का रिश्ता है। अब हमारे बीच कोई भी खटास नहीं है।'
Published on:
08 Jun 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
