
Shilpa Shetty
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में टीवी शो डांस प्लस 4 के सेट पर अपने ऊपर फिल्माए गए गाने 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने...' पर डांस किया। इसमें उन्होंने अपने पुराने ही अंदाज में जबरदस्त ठुमके लगाए और उनके साथ सेट पर सभी जज स्टेज पर थिरकने के लिए मजबूर हो गए। इस डांस के वीडियो को उनके इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। शिल्पा के डांस के दीवाने आज भी लोग उतने ही हैं जितने की पहले थे। फैंस तो बस उनके थिरकने का इंतजार करते हैं।
View this post on InstagramA post shared by shilpa shetty Kundra (@theshilpashetty) on
इस्टाग्राम पर किया शेयर
शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा, 'इस शूट में सेट पर बहुत मजा आया, यह एक स्पेशल एपिशोड था, इस पर खूब मस्ती थी। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। मैंने ऐसा डांस कभी नहीं देखा।' बता दें कि इस डांस वीडियो में शिल्पा पिंक कलर के लिवाज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने पर उनका पुराना अंदाज एक बार फिर से देखने को मिल रहा है।
डेब्यू आइटम नंबर था
बता दें कि 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने...' गाना 'शूल' फिल्म का है। इस गाने को शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया था। इस गाने से उन्होंने आइटम नंबर में डेब्यू किया था। इस गाने से शिल्पा ने काफी नाम कमाया और हिट हो गईं। यह गाना लोगों की जुबां पर आज भी है। अगर ये कहीं भी बज जाए तो धमाल ही मच जाता है। इस सॉन्ग को सपना अवस्थी और चेतन शशिताल ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया था। फिल्म में मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन ने मख्य भूमिका अदा की थी।
Published on:
21 Oct 2018 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
