
shilpa shetty akshay kumar relationship
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty birthday) भले ही 45 का सावन पार गई हो, लेकिन उनकी खूबसूरती की दाद आज भी लोग दिया करते हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)ने अभिनय के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी धाक छोड़ी है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब चैलन तक में उनके वीडियों ओर फोटोज वायरल होते रहते है। शिल्पा शेट्टी मॉडलिंग, के साथ साथ योग गुरु, फिटनेस ट्रेनर, और एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। आज यानी 8 जून को 45 साल की हो गईं हैं। शिल्पा शेट्टी ने महज 16 साल की उम्र में ही एक एड फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। शिल्पा ने साल 1993 में आई फिल्म बाजीगर से अपने करियर की शुरूआत की थी।
यह भी पढ़ें:-डायरेक्टर शंकर ने किया खुलासा, आखिर ऐश्वर्या राय बच्चन रोबोट 2.0 का पार्ट क्यों नहीं है ?
View this post on InstagramFood for thought !!👹👹😈😈😂😂 #fridayfun #laughs #comedy #cray #food
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद जहां शिल्पा शेट्टी अपने अभिनय से धूम मचा रही थी तो वही उनके अक्षय कुमार (shilpa shetty akshay kumar relationship) के अफेयर की कभरे भी सुर्खियां बटोर रही थी। दोनों ने साथ मिलकर एक नही बल्कि कई फिल्में (shilpa shetty akshay kumar films)जैसे इंसाफ, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और धड़कन जैसी फिल्मों में काम किया था।। अक्षय कुमार उस वक्त शिल्पा शेट्टी के साथ जुड़े होने के बाद भी ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:- Rakhi Sawant हाथ जोड़कर Tanushree Dutta से मांगी माफ़ी l #Patrika_Bollywood
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Revealed Akshay Kumar) ने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय से रिश्ते की सच्चाई के बारे में खुलासा किया था। साल 2000 में दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने कहा 'जब मैं और अक्षय रिलेशनशिप में थे तो उनकी दो टाइमिंग हुआ करती थी। एक मेरे साथ और दूसरा ट्विंकल के साथ।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
खो बैठी थीं मानसिक संतुलन
शिल्पा शेट्टी ने (Akshay Kumar and Shilpa Shetty breakup) इस इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार को अपनी हर गर्लफ्रेंड को मनाने की सभी कलाएं आती थी। वह देर रात को अपनी गर्लफ्रेंड को मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर ले जाते, और वहां जाकर उससे शादी करने का वादा करते थे। फिर इसके बाद उनकी लाइफ में जब कोई नई लड़की आती तो वादा तोड़ देते।
शिल्पा ने(Akshay Kumar and Shilpa Shetty breakup) बताया कि अक्षय कुमार से हुए ब्रेकअप के बाद वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी। हालांकि, उनके माता-पिता ने उस दौरान उनका काफी सपोर्ट किया था। शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि - 'अक्षय कुमार ने अपनी कामयाबी को पाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया था। जब उन्हें कोई और मिल गया तो उसने मुझे धोखा दे दिया।'
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
बेटी को दिया जन्म
शिल्पा शेट्टी(shilpa shetty and raj kundra marriage) ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। 21 मई 2012 को शिल्पा शेट्टी बेटे वियान राज कुंद्रा को जन्म दिया था। इसके बाद 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए दूसरी बार पेरेंट्स बने और उनके घर (Shilpa Shetty's Daughter Samisha बेटी समीशा) शेट्टी कुंद्रा का जन्म हुआ
शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के बारे में बताया था कि- ' बेटे वियान के जन्म के बाद हम लोग काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए ट्राय कर रहे थे। हालांकि, मुझे APLA (Antiphospholipid antibodies) नाम की बीमारी हो गई थी। इसके कारण जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी, तो यह बीमारी दोबारा एक्टिव हो जाती थी। इस कारण से कई बार मेरा मिसकैरिज भी हो गया था।'
Updated on:
08 Jun 2020 04:16 pm
Published on:
08 Jun 2020 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
