Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया पर कबूल की अपनी गलती, पोस्ट में लिखा 'हां, मैंने गलती की है'
मुंबईPublished: Aug 27, 2021 04:39:11 pm
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसने उन्हें फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक किताब के पन्ने को शेयर किया है, जिसके नोट में लिखा है कि हम गलतियों के बगैर अपनी जिंदगी को मजेदार नहीं बना सकते। गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना ही जिंदगी है।


अपनी अदाओं और ठुमके से यूपी बिहार लूटने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्र के पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Pornography case) के चलते बीते एक महीने से सुर्खियों में बनी हुई है। किसी ना किसी मुद्दे के चलते शिल्पा लगातार ही सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं कफी लंबे समय से लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रही शिल्पा हाल ही में एक्टिव हुई है। शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसने उन्हें फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram Handle) पर एक किताब के पन्ने को शेयर किया है, जिसके नोट में लिखा है कि हम गलतियों के बगैर अपनी जिंदगी को मजेदार नहीं बना सकते। गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना ही जिंदगी है।