Shilpa Shetty Children Video: समीशा शेट्टी ने अपने भाई वियान को किया परेशान, वियान ने मदद के लिए लगाई मां से गुहार
Shilpa Shetty Kids Video: बाल दिवस के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों का एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में समीशा अपने बड़े भाई वियान के साथ जमीन पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। तो वहीं अचानक से समीशा अपने भाई वियान के बालों को नोचने लगती है। फिर देखिए आखिर आगे हुआ क्या...