25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बात मत करो! नहीं जानते हम कौन हैं’, बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी का चिल्लाते हुए 14 सेकंड का Video वायरल

Shilpa Shetty Birthday Viral Video: 50वां बर्थडे मना रही शिल्पा शेट्टी आखिर किस पर एकाएक चिल्लाने लगीं? खुशी के मौके पर एक्ट्रेस का झल्लाते हुए वीडियो आया सामने।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 11, 2025

Shilpa Shetty Birthday Viral Video

Shilpa Shetty Croatia Trip Video: बॉलीवुड अभिनेत्री और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी 9 जून को क्रोएशिया में अपना 50वां बर्थडे मनाया। इस दौरान उनके साथ पति राज कुंद्रा, बच्चे और परिवार वाले और कुछ नजदीकी दोस्त साथ नजर आए।

बर्थडे वाले दिन सभी खुश थे, लेकिन तभी एक्ट्रेस और उनके पति अचानक भड़क गए। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर सामने आया है। चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

14 सेकंड का वीडियो

सोशल मीडिया पर जो 14 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया कि ये वीडियो क्रोएशिया देश के हावर आईलैंड (Havre Island) का है।

रिपोर्ट्स और दावों के मुताबिक एक्ट्रेस की बहस एक विदेशी युवा लड़की से हो जाती है। क्योंकि उस लड़की ने कथित रूप से शिल्पा और उनके परिवार से धीरे आवाज में बात करने को कहा था! इस बात पर एक्ट्रेस के पति कुंद्रा नाराज हो गए।

इंस्टाग्राम यूजर @maddythecricketer के दावों के एक्ट्रेस के पति ने लड़की की बात का जवाब देते हुए कहा, “आप नहीं जानते हम कौन हैं?”

जबकि एक्ट्रेस ने कहा ने कहा कि हमसे बात मत करो, हम आपकी बात नहीं सुनना चाहते! वीडियो में उन्हें ऐसा कहते हुए सुना जा सकता है।

यूजर्स का क्या है कहना?

वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक ने शिल्पा का सपोर्ट करते हुए लिखा, “शिल्पा शेट्टी एक बहुत अच्छी इंसान हैं और आप बिग ब्रदर में भी देख सकते हैं कि कैसे विदेशियों ने उन्हें परेशान किया लेकिन फिर भी उन्होंने अपना संयम और गरिमा बनाए रखी। सिर्फ इसलिए कि वह यहाँ एक सेलिब्रिटी हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वह इस स्थिति में दोषी हैं, दोनों पक्षों की बात सुनी।

दूसरे ने लिखा, “भारतीय लोग कैफे में बहुत लाउड वॉइस में बात करते हैं और यहां तक कि जब मैं रेस्तराँ में जाती हूँ तो यहां भी माहौल को खराब कर देते हैं।”

एक और ने लिखा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप विदेशी धरती पर हैं या भारतीय….आपको कुछ शिष्टाचार बनाए रखना होगा…हर कोई उस रेस्तरां में आनंद लेने आया है और वही बिल दे रहा है जो आप दे रहे हैं और वे उस माहौल के हकदार हैं जिसके लिए उन्होंने भुगतान किया है।”

यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty: 130 करोड़ की संपत्ति, इस बिजनेस ने किया मालामाल, प्राइवेट जेट, आलीशान घर… जीती हैं ऐसी जिंदगी