
शिल्पा शेट्टी संग बेटे विवान ने दिए बॉडी पोज
नई दिल्ली। बॉलीवुड की योगा क्वीन शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) फिल्मों से दूर तो हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर आप आसानी से उन्हें देख सकते हैं। कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन होने से सभी लोग घरों में रहकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन बॉलीवुड स्टार्स अपने फैंस को अपनी पूरी अपडेट दे रहे हैं। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में शिल्पा के बेटे विवान भी दिखाई दे रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
शिल्पा शेट्टी की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शिल्पा अपनी फिट बॉडी को दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। मम्मी की फिटनेस को देख विवान भी हैरान रह जाते हैं। विवान भी तुरंत अपनी टी-शर्ट उतार देते हैं और मम्मी के साथ मिलकर जमकर बॉडी पोज देने लगते हैं। शिल्पा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “आज सोमवार है लेकिन ये मेरा सन डे है यानी कि बेटे का दिन है। खूब मेहनत करें। अभी भी वक्त है” मां-बेटे की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद कि जा रही है।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
बता दें शिल्पा शेट्टी हाल में एक बच्ची की मां भी बनी है। उन्होंने अपनी बच्ची का नाम समीशा ( Samisha ) रखा है। शिल्पा ने बताया कि वो और उनके पति राज 5 साल से कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद वो सेरोगेसी के माध्यम से मां बनी। अपने योगा के माध्यम से शिल्पा कई लोगों को प्रेरित भी करती हैं। बॉडी फिटनेस के लिए शिल्पा ने एक ऐप भी कुछ समय पहले लॉन्च किया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। लंबे समय से दूर शिल्पा शेट्टी जल्द ही आपको फिल्म ‘निकम्मा’ ( Nikamma ) और ‘हंगामा 2’ ( Hungama 2 ) में दिखाई देंगी। शिल्पा काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
Published on:
23 Mar 2020 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
