31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shilpa Shetty ने Akshay Kumar को लेकर किया था बड़ा खुलासा, ब्रेकअप को लेकर बताई हैरान करने वाली सच्चाई..

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने ट्विकंल खन्ना से शादी की है अक्षय का था शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) के साथ रिलेशन

3 min read
Google source verification
Shilpa Shetty Akshay Kumar breakup

Shilpa Shetty Akshay Kumar breakup

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) जितने अपने दमदार किरदार से पहचाने जाते है उससे भी कही ज्यादा वो अपने रोमांस के कारण भी चर्चे में रहे है। उनके रिशेनशिप की कहानियां किसी एक एक्ट्रेस के साथ नही बल्कि कई बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ी रही है। जिनमें से रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के साथ उनके रोमांस के चर्चे काफी देखने व सुनने को मिले थे।

फिल्म ‘धड़कन’ मूवी में अक्षय और शिल्पा शेट्टी के दिलों की धंड़कने साफ दिखाई दे रही थीं कि ये दोनों एक दूसरे से कितने जुड़े हुए हैं। उस दौर पर यह जोड़ी जितनी सुपरहिट साबित हुई थी उतनी ही कही अधिक इनका रोमांस भी परवान चढ़ रहा था। पर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया और रास्ते ऐसे अलग हुए कि अक्षय कुमार ने ट्विकंल खन्ना से और शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करके अपने-अपने घर बसा लिए।

ब अक्षय ने दिया शिल्पा शेट्टी को धोखा

बताया जाता है कि अक्षय और शिल्पा की जोड़ी उस दौर की सबसे सफल जोड़ियों में से एक थी। उनके रोमांस के चर्चे भी काफी लंबे समय तक सुर्खियों में बने रहे हैं। लेकिन जितना शिल्पा अक्षय पर जान छिड़कती थी अक्षय उतना उनके प्रति सिरियस कभी नही रहे है। जिसके बारे में उन्हें बाद में पता कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं प्यार में मिले धोखे से शिल्पा पूरी तरह से टूट गई और साल 2000 में खुद सबके सामने आकर अपनी प्रेम-कहानी के अंत की सच्चाई बताई। शिल्पा ने बताया कि, अक्षय उनके साथ रिश्ते में होते हुए दूसरी को भी डेट कर रहे थे और वो दूसरी कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना थी। इस बारे में जब शिल्पा को पता चला तो उनका दिल टूट गया।

अक्षय से मिले धोखे से टूट गई थी शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि, ‘वो दौर मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह था जो काली अंधेरी रात में आने के बाद खुशनुमा सुबह आने से वो छट गया। मैं धीरे-धीरे उससे उबर गई। और मेरी लाइफ में भी खुशियां लौट आई हैं।

अच्छी बात यह थी कि, मेरी पर्सनल लाइफ में भले ही उतार-चढ़ावों थे लेकिन प्रोफेशनल लाइफ उतनी ही अच्छी थी। पर अब मै इन चीजों को काफी पीछे छोड़कर आगे बढ़ गई हूं.’ शिल्पा ने बताया कि, मैंने अक्षय के बारे में ऐसा कभी सोचा नहीं था।

फिल्म धड़कन को चाहती थी ं छोड़ना

शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘जब अक्षय के साथ मिले धोखे के बाद मैं फिल्म धड़कन छोड़ने वाली थी लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को बीच में लाकर प्रोड्यूसर्स को परेशान नहीं करना चाहती थी और न ही काम के बीच में लाना चाहती थी.’ इसके आगे शिल्पा ने अक्षय की प्रतिक्रिया का भी जवाब दिया।

अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया

शिल्पा शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान यह तक कह दिया कि, ‘अक्षय कुमार ने ना सिर्फ मुझे धोखा दिय़ा बल्कि मेरा इस्तेमाल किया है। और जो कुछ हुआ मैं उसे भूलकर आगे बढ़ चुकी हूं। पर अब कभी उसके साथ काम कभी नहीं करूंगी। अगर मैंने दुनिया के सामने अक्षय का सच रखा तो उसमें मुझे शर्म नहीं है.. क्योंकि, किसी को तो अक्षय की सच्चाई सबके सामने लानी ही थी।’