10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस इस बीमारी का हुईं शिकार, फैंस से लेकर सेलेब्स तक करने लगे दुआ

Shilpa Shirodkar Covid Positive: बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकीं शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 19, 2025

Shilpa Shirodkar

Shilpa Shirodkar

Covid Update: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कारण है कोविड पॉजिटिव होना। जी हां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने फैंस से सावधानी रखने की अपील भी की है।

शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें!

बता दें, शिल्पा को यह दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे पहले साल 2021 में भी उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

सोनाक्षी से लेकर चुम दरांग तक को हुई चिंता

शिल्पा के कोविड पॉजिटिव वाले पोस्ट पर कई दिग्गज सेलेब्स ने चिंता जाहिर की है। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, “हे भगवान! अपना ख्याल रखना शिल्पा…जल्दी ठीक हो जाओ।”

चुम दरांग ने लिखा, “जल्दी से ठीक हो जाओ।”

इसके अलावा एक्ट्रेस ने नम्रता शिरोडकर, निकी वालिया और सोनी बब्बर ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

मिस इंडिया रह चुकी हैं एक्ट्रेस

शिल्पा के करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने बॉलीवुड में 50 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से की थी। 1991 में वह फिल्म हम में नजर आईं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने किशन कन्हैया, योद्धा, बेनाम बादशाह, दो मतवाले, दंडनायक, आंखें, गोपी-किशन, बेवफा सनम, खुदा गवाह, अपराधी, हम हैं बेमिसाल और मृत्युदंड जैसी कई फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी खास पहचान बनाई।

शिल्पा ने न केवल अभिनय में बल्कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी अपना लोहा मनवाया। उन्होंने 1992 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता बनकर ताज अपने नाम किया।