25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजकुमार’ की इस हरकत के चलते मां ‘हेमा मालिनी’ को हुआ बेटी के बॉयफ्रेंड से प्यार, देखें वीडियो

कहानी राजकुमार राव के किरदार के रकूलप्रीत से प्रेम इजहार को लेकर है। लेकिन वह कह नहीं पाता। उसे सलाह दी जाती है कि बोल ना सके तो लिखकर इजहार कर दे।

2 min read
Google source verification
'शिमला मिर्च' ट्रेलर: 'राजकुमार' की इस हरकत के चलते मां 'हेमा मालिनी' को हुआ बेटी के बॉयफ्रेंड से प्यार, देखें वीडियो

'शिमला मिर्च' ट्रेलर: 'राजकुमार' की इस हरकत के चलते मां 'हेमा मालिनी' को हुआ बेटी के बॉयफ्रेंड से प्यार, देखें वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड मूवी 'शिमला मिर्च' का ट्रेलर तहलका मचा रहा है। इस मूवी की खास बात है हेमा मालिनी के किरदार का कम उम्र के लड़के के प्यार में पड़ना। प्यार भी ऐसा जो शादी की रस्मों तक पहुंच जाता है। इस लड़के का किरदार निभा रहे हैं राजकुमार राव। राजकुमार की एक गलती की वजह से हेमा को लगता है कि वह उससे प्यार करता है। कहानी इस तरह आगे बढ़ती है कि बात शादी तक पहुंच जाती है।

'शिमला मिर्च' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद वायरल हो गया है। इस मूवी में राजकुमार राव और हेमा मालिनी के साथ रकूलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशन रमेश सिप्पी का है। कहानी राजकुमार राव के किरदार के रकूलप्रीत से प्रेम इजहार को लेकर है। लेकिन वह कह नहीं पाता। उसे सलाह दी जाती है कि बोल ना सके तो लिखकर इजहार कर दे।

इसी बीच रकूलप्रीत अपनी मां को खुश रहने को कहती है। इधर राजकुमार लव लैटर लिखकर उनके घर के लैटर बॉक्स में डाल देता है। खत रकूल की मां यानी कि हेमा मालिनी पढ़ लेती हैं। यहीं से शुरू होती है गफलत। बात शादी तक पहुंच जाती है।

अब इसके बाद क्या होता है, ये मूवी देखने पर पता चलेगा। लेकिन इतना तो तय है कि ये कहानी बेहद रोचक है। हेमा मालिनी को इस तरह के किरदार में देखना मजेदार होगा। 'शिमला मिर्च' की रिलीज डेट 3 जनवरी, 2020 है।