Published: May 15, 2018 03:24:44 pm
Riya Jain
कई और सितारे हैं जो रेप जैसे मामलों को लेकर जेल की हवा खा चुके हैं। तो आइए आज इनपर चर्चा करते हैं।
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा का जन्मदिन है। उन्होंने अपना कॅरियर की शुरुआत साल 2003 में निर्देशक सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशों ऐसी' से की थी। 'गैंगस्टर', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वो लम्हे' और 'खोया खोया चांद' जैसी कई फिल्मों में काम करने के बाद वह चर्चा में आ गए थे। लेकिन सालों पहले नौकरानी के रेप मामले में फंसने के बाद उनका कॅरियर खराब हो गया। हालांकि ये आरोप झूठा साबित हुआ। इसके बाद साल 2015 में शाइनी ने फिल्म 'वेलकम बैक' से वापसी की।लेकिन तब तक उनकी इमेज इस इंडस्ट्री में पूरी तरह डूब चुकी थी। ऐसे ही कई और सितारे हैं जो रेप जैसे मामलों को लेकर जेल की हवा खा चुके हैं। तो आइए आज इनपर चर्चा करते हैं।