scriptshiney ahuja birthday special bollywood stars arrest on rape charges | नौकरानियों से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए ये बॉलीवुड स्टार्स, काम मिलना बंद, कॅरियर हो गया चौपट | Patrika News

नौकरानियों से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए ये बॉलीवुड स्टार्स, काम मिलना बंद, कॅरियर हो गया चौपट

Published: May 15, 2018 03:24:44 pm

Submitted by:

Riya Jain

कई और सितारे हैं जो रेप जैसे मामलों को लेकर जेल की हवा खा चुके हैं। तो आइए आज इनपर चर्चा करते हैं।

shiney ahuja
shiney ahuja

बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा का जन्मदिन है। उन्होंने अपना कॅरियर की शुरुआत साल 2003 में निर्देशक सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशों ऐसी' से की थी। 'गैंगस्टर', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वो लम्हे' और 'खोया खोया चांद' जैसी कई फिल्मों में काम करने के बाद वह चर्चा में आ गए थे। लेकिन सालों पहले नौकरानी के रेप मामले में फंसने के बाद उनका कॅरियर खराब हो गया। हालांकि ये आरोप झूठा साबित हुआ। इसके बाद साल 2015 में शाइनी ने फिल्म 'वेलकम बैक' से वापसी की।लेकिन तब तक उनकी इमेज इस इंडस्ट्री में पूरी तरह डूब चुकी थी। ऐसे ही कई और सितारे हैं जो रेप जैसे मामलों को लेकर जेल की हवा खा चुके हैं। तो आइए आज इनपर चर्चा करते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.