
Akash Ambani Shloka Mehta
किसी भी मां के लिए अपनी बेटी को शादी के बाद विदा करने का पल बेहद ही दुखद होता है। एक मां किस तरह अपने कलेजे के टुकड़े को हमेशा के लिए दूसरे को सौंपता है ये कोई उस मां के दिल से पूछे। कुछ ऐसा ही उस वक्त महसूस कर फूट-फूटकर रोने लगी थीं श्लोका मेहता की मां मोना मेहता। मोना ने जैसे ही अपनी बेटी को लाल जोड़े में मंडप पर आता देख वह खुद को रोने से रोक न सकीं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra) on
9 मार्च को श्लोका मेहता बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधीं हैं। इस दौरान कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में शादी की हर रस्म को साफ देखा जा सकता है।
View this post on InstagramA post shared by ๒๏ɭɭץฬ๏๏๔ 🥀 (@bollybasic) on
बता दें कि आकाश और श्लोका की ग्रैंड एंट्री से लेकर जयमाल, सिंदूर, गठबंधन और फेरों तक की क्लिप सामने आ गई हैं। हर एक रस्म के समय बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है। इस दौरान सलमान खान, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और गौरी खान हाथ में चांदी की घंटी लिए हैं। रस्म के समय सभी मेहमान घंटी बजाते हैं।
Updated on:
11 Mar 2019 04:31 pm
Published on:
11 Mar 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
