
दिग्गज स्टार विजू खोटे का अचानक हुआ निधन, 'शोले' फिल्म में कालिया बन बटोरी थी चर्चा,दिग्गज स्टार विजू खोटे का अचानक हुआ निधन, 'शोले' फिल्म में कालिया बन बटोरी थी चर्चा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे ( viju khote ) का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विजू कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। आज मुंबई में अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे किया जाएगा।
विजू खोटे को फिल्म शोले में 'कालिया' की बेहद लोकप्रिय भूमिका के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने डायलॉग, 'सरदार मैंने तुम्हारा नमक खाया है' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा अभिनेता ने मराठी फिल्मों के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी काम कर तारीफें बटोरी हैं।
वीजू खोटे ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1964 में की। वह हिंदी के अलावा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके थें। शोले के अलावा फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में उनके किरदार 'रॉबर्ट' को आज भी याद किया जाता है।
विजू खोटे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद मराठी फिल्म पंथ नेगेटिव रोल निभाकर यह साबित कर दिया था वह हर रोल में फिट हैं।
Updated on:
30 Sept 2019 10:38 am
Published on:
30 Sept 2019 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
