
मुंबई। भारत में ब्लॉकबस्टर रहने वाली फिल्म "शोले" अब 40 साल बाद पाकिस्तान में
रिलीज हुई। "गब्बर और ठाकुर" की दुश्मनी और "जय-वीरू" की दोस्ती की ये कहानी पाक
में अपना जलवा दिखा रही है।
"शोले" शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची में
रिलीज हुई। इस सुपरहिट फिल्म में अमिताभ बच्चन, धमेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान,
हेमा मालिनी और जया बच्चन मुख्य किरदारों में नजर आए थे। रमेश सिप्पी की फिल्म
"शोले" भारत में ब्लॉकबस्टर रही थी। अब इसे पाकिस्तान में रिलीज किया गया
है।
फिल्म के रिलीज के मौके पर कई बड़ी हस्तियां कराची के मल्टीप्लेक्स में
मौजूद थी। "शोले" को जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया है।
फिल्म के बारे में फिल्म एनालेटिक उमैर अल्वी ने बताया कि पाकिस्तान में भी "शोले"
के फैंस की कमी नहीं है। इन फैंस में वे पीढ़ी भी शामिल है जो उस वक्त में हिंदी
सिनेमा देखकर बड़ी हुई है, जब वहां भारतीय फिल्में देखना गैरकानूनी होता था।
Published on:
19 Apr 2015 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
