नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 05:44:33 pm
Riya Jain
आज हम आपको स्टार के पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाएंगे।
हिंदी सिनेमा जगत के नामचीन स्टार अमजद खान ( amzad khan ) ने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म थी 'शोले' ( sholey ) । इसमें जितने जरुरी किरदार अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ), धर्मेंद्र ( dharmendra ), हेमा मालिनी ( hema malini ) और जया बच्चन ( jaya bachchan ) के थे, उतना ही जरूरी किरदार गब्बर सिंह ( gabbar singh ) बने अमजद का भी था। इस रोल ने उन्हें आजतक भी जिंदा रखा है। खैर, यह उनकी प्रोफेशन्ल लाइफ की बात है, लेकिन आज हम आपको स्टार के पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाएंगे।