22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंग कमांडर अभिनंदन पर बनी यह शॉर्ट फिल्म हो रही वायरल, पाकिस्तान में ऐसे दिखाई थी बहादुरी

फिल्म में दिखाया गया है कि जब अभिनंदन का प्लेन क्रैश होकर पाकिस्तानी सीमा में चला जाता है तो भी वे घबराते नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
Abhinandan

Abhinandan

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर पूरा देश गर्व कर रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वासुसेना ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। इस पर भारतीय वायुसेना के विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया। एक पाकिस्तानी विमान को क्रैश कर दिया गया था। पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को खदेड़ते वक्त विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन क्रैश होकर पाकिस्तानी सीमा में चला गया था। इस घटना पर एक शॉर्ट फिल्म बनी है। यह फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ लिया था। हालांकि भारत सरकार के दबाव के चलते दो दिन बाद रिहा कर दिया था। अभिनंदन की रिहाई पर पूरे देश में जश्न का महौल हो गया था। अभिनंदन की वीरता की सब तरफ चर्चा हो रही थी। वे पाकिस्तानी आर्मी के आगे झुके नहीं। सोशल मीडिया पर 5 मिनट 28 सेकेंड की शॉर्ट फिल्म वायरल हो रही है। इस फिल्म में अभिनंदन की वीरता को दिखाया गया है।

फिल्म में दिखाया गया है कि जब अभिनंदन का प्लेन क्रैश होकर पाकिस्तानी सीमा में चला जाता है तो भी वे घबराते नहीं हैं। उन्हें पाकिस्तान की जनता घेर लेती है। इस पर वे बचकर भागते हैं और सबसे पहले उन दस्तावेजों को नष्ट करते हैं जो उनके पास थे।

इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी उन्हें अरेस्ट कर लेती है। वहां उनसे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं लेकिन वे कोई भी महत्तवपूर्ण जानकरी देने से साफ इंकार कर देते हैं। बता दे कि बॉलीवुड में भी इस घटना पर फिल्म बनाने की बातें सामने आ रही हैं।