scriptचैरिटी के मामले में सोचना नहीं चाहिए : इहाना ढिल्लन | Shouldn't be think about charity says Ihana Dhillon | Patrika News

चैरिटी के मामले में सोचना नहीं चाहिए : इहाना ढिल्लन

Published: Sep 03, 2018 08:17:40 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

अगर आप छोटा कदम उठा रहे हैं तो भी यह समाज के लिए बड़ा कदम होगा

ihana

ihana

बॉलीवुड अभिनेत्री इहाना ढिल्लन का कहना है कि जब समाज की बेहतरी के लिए चैरिटी करने की बात आती है तो किसी को ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। इहाना हाल में मुंबई में ‘स्माइल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘चैरिटी ट्रंक शो’ में देबीना बोनर्जी और शमा सिकंदर के साथ आने के दौरान मीडिया से बात कर रही थीं।
इससे फर्क नहीं पड़ता आप किसमें और कितना योगदान दे रहे हैं:
व्यक्तिगत रूप से किस प्रकार की चैरिटी को पसंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानती कि आपको चुनना चाहिए, जब चैरिटी के लिए मंच चुनने की बात आए।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह फर्क नहीं पड़ता कि कितना और किसमें आप योगदान दे रहे हैं। अगर आप छोटा कदम उठा रहे हैं तो भी यह समाज के लिए बड़ा कदम होगा। मैं पंजाब से हूं और मेरा अपना चैरिटी फाउंडेशन है, इसलिए मेरे पास जब भी समय होता है तो मैं लड़कियों की शिक्षा के लिए कोशिश करती हूं।’
यह भी पढ़ें

पहले दो बार बॉलीवुड में डेब्यू करने चूक गई थीं कृतिका, जानिए क्या हुआ था ऐसा


यह भी पढ़ें

एक विवाद ने खत्म कर दिया था विवेक ओबेरॉय का बॉलीवुड कॅरियर, वजह थी ऐश्वर्या!


चैरिटी के मामले में सोचना नहीं चाहिए : इहाना ढिल्लन
मेरे गांव में आज भी लड़के और लड़कियों में अंतर:
इहाना ने कहा, ‘मेरे गांव में लोग अभी भी लड़कों और लड़कियों में अंतर करते हैं इसलिए मैं खुद उनसे बात करती हूं और उन्हें यह समझाने की कोशिश करती हूं कि लड़कियों की शिक्षा जरूरी होती है जिससे हमारे परिवार को भी लंबे समय तक लाभ होगा।’
फिल्म नास्तिक में आएंगी नजर:
इहाना ने आगे कहा कि उन्होंने लड़कियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए पंजाब में एक सिलाई केंद्र खोला है। फिल्मों की बात करें तो इहाना जल्द ही अभिनेता अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म ‘नास्तिक’ में प्रवचनकर्ता की भूमिका निभाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो