8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शो ‘इश्कबाज’ की इस फेमस एक्ट्रेस को साजिद खान ने कहा था- ‘कपड़े उतारकर मेरे सामने बैठो…

Sajid Khan Shameless Demand To Actress: डायरेक्टर फराह खान के भाई साजिद खान ने एक्ट्रेस के साथ शर्मनाक हरकत की थी। खुद टीवी शो 'इश्कबाज' एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
Sajid Khan Shameless Demand To Actress

साजिद खान पर लगाए एक्ट्रेस नवीना ने गंभीर आरोप

Sajid Khan Shameless Demand To Ishqbaaz Actress Navina: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के किस्से अक्सर एक्ट्रेस सुनाते आए हैं। अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। टीवी के पॉपुलर शो इश्कबाज की एक्ट्रेस से साथ साजिद खान ने गंदी डिमांड की थी। अब सालों बाद उन्होंने साजिद खान पर बड़े और संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मैं उनसे दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती। हम बात कर रहे हैं इश्कबाज एक्ट्रेस नवीना की। उन्होंने जो बताया उसे सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई हैरान हो रहा है।

एक्ट्रेस नवीना ने लगाए साजिद खान पर आरोप (Sajid Khan Shameless Demand To Ishqbaaz Actress Navina)

एक्ट्रेस नवीना बोले ने इश्कबाज में टिया का किरदार निभाया था। अब वह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने साजिद खान पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। नवीना बोले ने सुभोजीत घोष के यूट्यूब चैनल को दिए एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है। नवीणा ने बताया, "एक बहुत ही भयानक आदमी है जिससे मैं अपने जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम है साजिद खान। जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने वाकई हद कर दी।" नवीना ने कहा, “जब साजिद खान फिल्म 'हे बेबी' पर काम कर रहे थे, तब उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था। मैं बहुत उत्साहित थी। फिर उन्होंने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर मेरे सामने लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जातीं? मुझे देखना है कि तुम कितनी सहज हो।”

यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने उड़ाया गर्दा, ‘जाट’ की आंधी शनिवार को हुई शांत, ग्राउंड जीरो का जानें कैसा रहा हाल?

नवीना ने बताया कैसे की थी साजिद खान ने गंदी डिमांड

नवीना ने आगे कहा, “मैं 2004 और 2006 की बात कर रही हूं। मुझे तब साजिद खान ने कहा तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो तो समस्या क्या है? तुम यहां आराम से शांति से फ्री होकर बैठ सकती हो। मैंने कहा कि सुनो मुझे सच में घर जाना है। अगर आप सच में मुझे बिकिनी में देखना चाहते हो तो ठीक है (फिल्म में पहनूंगी), लेकिन मैं यहां बैठकर अभी कपड़े नहीं उतार सकती। मैं किसी तरह उस जगह से निकलने में कामयाब रही और उसने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया होगा, मुझसे पूछते हुए, मैं क्यों नहीं आ रही हूं, मैं कहां पहुंच गई हूं।”

साजिद खान पर लग चुके हैं मीटू के आरोप

बता दें, साजिद खान पर साल 2018 में भी मीटू के आरोप लग चुके हैं। तब इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने साजिद पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में साजिद खान को क्लीन चिट मिल गई थी। अब एक बार फिर एक्ट्रेस नवीना ने उन पर आरोप लगाए हैं।