15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DATING: फरहान अख्तर की लाइफ में श्रद्धा कपूर की एंट्री 

चर्चा है कि फरहान अख्तर और अनुधा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और इसकी वजह श्रद्धा कपूर को माना जा रहा है। कभी हर जगह अपनी वाइफ के साथ दिखाई देने वाले फरहान अब अकेले नजर आते हैंं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 20, 2016

farhan akhtar

farhan akhtar

मुंबई। बॉलीवुड में रिश्तों का टूटना आम बात है। पिछले साल ऋतिक रोशन और सुजैन की 13 साल की शादी एक ही झटके में टूट गई और अब एक्टर फरहान अख्तर और उनकी वाइफ अधुना के बीच रिश्ते खराब होने की खबरें आ रही हैं। इससे पहले भी कई सितारों के रिश्ते खराब हुए हैं, टूटे हैं। इसमें आमिर खान, सैफ अली खान, आदित्य चोपड़ा सरीखे नाम प्रमुख हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि बॉलीवुड में रिश्तों की कोई अहमियत नहीं है।

सूत्रों की की मानें, तो फरहान और उनकी वाइफ अधुना के बीच दूरियां आ गई है। इससे पहले जहां दोनों हर इवेंट और हर खास मौके पर साथ-साथ नजर आते थे, वहीं अब फरहान हर जगह वाइफ के बिना दिखाई देते हैं। सुनने में आया है की फरहान और अधुना के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि वो उनकी बर्थडे पार्टी में भी नहीं आईं।

चूंकि सवाल यह उठता है कि आखिर वह क्या वजह है, जिसके चलते फरहान और अनुधा के बीच दरार पड़ गई है। इसकी वजह श्रद्धा कपूर को बताया जा रहा है। जी हां, सूत्र बताते हैं कि फरहान इन दिनों अपनी 'रॉक ऑन 2' की को-स्टार श्रद्धा कपूर के काफी करीब आ गए हैं। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रह हैं। कहा जा रहा है कि जब से फरहान की लाइफ में श्रद्धा की एंट्री हुई है, तभी से अनुधा और फरहान के रिश्ते में दूरी आई ।


ये भी पढ़ें

image