
'साहो' और 'छिछोरे' की सफलता से सातवें आसमान पर पहुंची श्रद्धा कपूर, इस तरह बयां की खुशी
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor ) के सितारे एक बार फिर चमक उठे हैं। लगातार दो फिल्मों 'साहो' ( saaho ) और 'छिछोरे' ( Chhichhore ) की सफलता के बाद एक्ट्रेस सातवें आसमान पर हैं। फिल्म 'साहो' में श्रद्धा एक्टर प्रभास ( prabhas ) के अपोजिट नजर आई थीं, वहीं फिल्म 'छिछोरे' में उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( sushant singh rajput ) के अपोजिट काम किया था। 'साहो' ने पहले हफ्ते ताबड़तो़ड़ कमाई की थी, हालांकि बाद में फिल्म की कमाई थोड़ी ठंडी पड़ गई। वहीं 'छिछोरे' ने बॅाक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 50 करोड़ की कमाई कर ली है और इसी के साथ मूवी की कमाई अभी भी जारी है।
खुशी बयां कर पाना मुश्किल है
फिल्मों की सफलता पर हाल में श्रद्धा ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मेरी दोनों फिल्मों को जनता का भरपूर प्यार मिला है। साहो ने कमाई के मामले में बड़ी फिल्मों को पीछे थोड़ दिया है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती की मैं कितनी खुश हूं।'
नितेश तिवारी ( nitesh tiwari ) एक शानदार निर्देशक हैं
'छिछोरे' फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ' नितेश सर एक शानदार निर्देशक हैं। जिस तरह वह माया का यंग और बुढ़ापे वाला किरदार पर्दे पर लेकर आए हैं वह काबीले तारीफ है। मैं खुद इस किरदार के इमोशन्स को और इस फिल्म की अहमियत को समझ सकती हूं। यह सब दिल से निकला है। '
'स्ट्रीट डांसर 3डी ' ( street dancer 3d ) में बिल्कुल अलग किरदार है
अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी 'पर बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, 'यह 'एबीसीडी 2' ( abcd 2 ) का सीक्वल है। एक बार फिर मेरे पुराने दोस्तों से मिलना शानदार रहा। इस फिल्म पर हमने बहुत मेहनत की है और यह मेरी पिछली दोनों फिल्मों से काफी अलग है। मैं इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इस बार मैं बिल्कुल अलग किरदार में नजर आने वाली हूं। '
Published on:
12 Sept 2019 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
