
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में ख़बर आई थी कि छिछोरे के बाद श्रद्धा, नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में अहम रोल निभाने वाली हैं। इसके अलावा वे लव रंजन की भी एक फिल्म में काम करने वाली हैं। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा कपूर- लव रंजन के प्रोजेक्ट से अलग हो गई हैं।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया, मुझे अभी तक इन फिल्मों में से किसी एक के लिए भी संपर्क नहीं किया गया है। लेकिन अगर नितेश सर मुझसे रामायण में काम करने लिए पुछेंगे तो मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगी। श्रद्धा ने कहा मैंने अभी हाल ही में नितेश सर के साथ फिल्म छिछोरे में काम किया है और ये हिट फिल्म है।
अगर श्रद्धा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इसी महीने आई छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके अलावा उनकी फिल्म साहो ने भी ताबड़तोड़ कमाई कि थी। वहीं जल्द ही वे स्ट्रीट डांसर 3डी’ में वरुण धवन और ‘फिल्म बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं।
Published on:
26 Sept 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
