scriptShri Devi Hema Malini and Juhi Chawla between special relationship | श्रीदेवी-हेमा मालिनी और जूही चावला की बेटियों के बीच है एक ख़ास रिश्ता, जाने कैसे हैं कनेक्शन | Patrika News

श्रीदेवी-हेमा मालिनी और जूही चावला की बेटियों के बीच है एक ख़ास रिश्ता, जाने कैसे हैं कनेक्शन

Published: Mar 05, 2022 07:06:10 pm

Submitted by:

Manisha Verma

जूही, श्रीदेवी और हेमा मालनी हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री के लिस्ट में आते हैं। इऩ अभिनेत्रीयों ने अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों मे अपनी जगह बनाई हैं। इतना ही नहीं बल्कि ये अदाकारा अपनी ख़ूबसूरती और शानदार अदाकारी से एक-दूसरे को मात भी देती नजर आई है।

Shri Devi Hema Malini and Juhi Chawla between special relationship
Shri Devi Hema Malini and Juhi Chawla between special relationship
हिंदी फिल्म जगत के मशहुर अभिनेत्री जूही, श्रीदेवी और हेमा मालनी को बड़े पर्दे पर दर्शक अक्सर देखना काफी पंसद करते थे। इन तीनों ही अभिनेत्रियों ने अपने शानदार अभिनय और अपनी दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। तीनों ही अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में खूब प्यार भी मिला है। हालांकि अब हमारे बीच श्रीदेवी नही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.