30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहचान छुपाने के लिये एक्ट्रेस ने बदल लिया था अपना नाम, शराब की लत से डूबा करियर

श्रुति हासन (shruti haasan)मना रही है अपना 34 वां जन्मदिन 14 साल की उम्र से ही उन्होंने फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी मात्र 6 साल की उम्र में श्रुति हासन ने फिल्म ‘चाची 420’ में पहली बार गाना गाया था.

2 min read
Google source verification
shruti-haasan.jpg

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन(Kamal Haasan) ने अपने अभिनय से जितनी पहचान बनाई उतनी शायद उनकी बड़ी बेटी श्रुति हासन(shruti haasan) नही बना पाई है लेकिन इसके बाद भी श्रुति हासन बड़ा नाम हैं। श्रुति ने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन उन्हें कोई सफळता हाथ नही लगी। इसके बाद उन्होनें तमिल और तेलुगू सिनेमा में अपनी किस्मत अजमाई। जहां उऩके अभिनय को काफी सराहना मिली।श्रुति हासन आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से।

एक्ट्रेस श्रुति हासन(shruti haasan) के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते होगें कि वो एक अभिनेत्री होने के साथ एक मॉडल, सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और राइटर भी हैं। मात्र 6 साल की उम्र से ही श्रुति हासन ने गाना शुरू कर दिया था उन्होनें फिल्म ‘चाची 420’ में पहली बार गाना गाया था। इसके अलावा मात्र14 साल की उम्र से ही उन्होंने फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी। श्रुति(shruti haasan) में और भी ऐसी खासियत है जिसके बारे में सुनकर आप भी है जाएंगे हैरान। इस एक्ट्रेस को एक नही बल्कि कई सारी भाषाओं का ज्ञान है।

बता दें कि श्रुति हासन नें बचपन के दिनों में स्कूल अपना नाम बदल लिया था। उनके बारे में स्कूल के लोग भी नही जानते थे कि इसका असली नाम क्या है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये थी कि श्रुति ये नहीं चाहती थीं कि वे अपने स्कूल में इस वजह से जानी जाएं कि वे एक बड़े सुपरस्टार की बेटी हैं। इस वजह से उन्होंने अपना नाम बदल लिया था

पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रुति हासन की लव लाइफ काफी खराब रही है इनका अफेयर एक समय क्रिकेटर सुरेश रैना संग के साथ था लेकिन यह बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी। और सुरेश रैना ने शादी करके श्रुति से किनारा काट लिया। इसके बाद उनका रिलेशन काफी लंबे समय तक माइकल कोर्सल से चला लेकिन उनसे भी अलग हो गई हैं। इस तरह से वो जिंदगी से काफी टूट गई और उन्होनें शराब को अपना साथी बना लिया। नौबत यंहा तक आ गई कि उन्होनें अपना पूरा करियर दांव में लगा लिया।