8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्द भरी है Shruti Haasan की मां Sarika की कहानी, गरीबी में बीता बचपन, बेटियों से भी रही अनबन!

सारिका जब छोटी थी तो उनके पिता उन्हें और उनके परिवार को छोड़कर कही और चले गए थे।घर में काफी गरीबी थी। कमाने वाला भी कोई नहीं था ऐसे में उनके परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां के ऊपर आ गई।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 09, 2022

shruti hassan mother Sarika tragic life facts

shruti hassan mother Sarika tragic life facts

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने अपनी जगह बनाई जिनमें से एक सारिका भी हैं। सारिका की जिदंगी आसान नहीं थी। बेहद मुश्किल से भड़ा था सारिका का जीवन। उन्हें पर्सनल लाइफ में कई परेशानियां देखनी पड़ीं। उनका बचपन जितनी दुखों से भड़ा था। उतना ही उनका बाॅलीवुड करियर भी आसान नहीं था। फिल्मी दुनिया की बात करें तो उन्होने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना काम शुरू किया था।

सारिका को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शक ने काफी पंसद किया था। वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काफी पॉपुलर थीं। बता दे कि सारिका ने बाॅलीवुड में कदम अपने मन से नहीं रखा था बल्कि अपनी घर की हालात खराब होने के कारण रखा था। दरअसल, सारिका जब छोटी थी तो उनके पिता उन्हें और उनके परिवार को छोड़कर कही और चले गए थे।घर में काफी गरीबी थी। कमाने वाला भी कोई नहीं था ऐसे में उनके परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां के ऊपर आ गई।

मां को सपोर्ट करने के लिए सारिका भी छोटी उम्र से फिल्मों में काम करने लग गईं। घर की हालात खराब होने की वजह से सारिका कभी स्कूल नहीं जा सकी। एक समय तो ऐसा भी आया जब सारिका कामाया करती थी तो उसकी मां उनके पैसे रख लिया करती थी। फिर एक दिन अपनी मां के डोमीनेटिंग व्यवहार से तंग आकर सारिका ने घर छोड़ दिया और अकेले चेन्नई जाकर रहने लगीं।

बता दे कि चेन्नई जाने के बाद ही उनकी मुलाकात एक्टर कमल हासन से हुई और दोनों करीब आ गए। दोनों लिव इन में रहने लग गए और इसी दौरान सारिका ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम श्रुति रखा। श्रुति के जन्म के बाद सारिका और कमल हासन ने शादी की। दोनो एक और बेटी अक्षरा के पेरेंट्स बने ।

आपको बता दे कि दोनो का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं। साल 2005 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया लेकिन सारिका को बेटियों ने तगड़ा झटका दिया। दोनो बेटी ने तलाक के बाद मां के साथ नहीं बल्कि पिता कमल हासन के साथ रहना ठीक समझा। इस वजह से बेटियों और उनके संबंधों में दरार आ गई हालांकि काफी साल बाद अब इनके रिश्ते सामान्य हैं।

यह भी पढ़ें- अब जाकर Ranbir Kapoor ने बताया है क्यों है 8 नंबर उनका खास, क्या है उनका कनेक्शन?