
Shweta Bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और जया बच्चन (Jaya Bachchan)की जोड़ी सबसे बेस्ट कपल्स के रूप में मानी जाती है, और साथ ही इनके दमदार अभिनय के सामने हर बड़ा एक्टर लोहा मानता है। अमिताभ बच्चन के खास अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है। और ठीक ऐसे ही बिग के परिवार में भी उनका सबसे खास किरदार देखने को मिलता है, उनका पूरा परिवार एक दिखाई देता है। लेकिन उनके परिवार में अब उनकी बेटी श्वेता बच्चन(Shweta Bachchan ) की भी एंट्री हो गई है।
जी हां ये बात सच है, कि श्वेता पिछले कुछ सालों से अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं। अब हर किसी के मन में एक ही प्रश्न उठने लगा है कि आखिर श्वेता पति का घर छोड़ मुंबई में अपने माता-पिता के साथ क्यों रह रही हैं, क्या दोनों के बीच कुछ गड़बड़ चल रहा है?
श्वेता बच्चन की शादी काफी कम उम्र में ही निखिल नंदा के साथ 1997 में हो गई थी, और उनके दो बच्चे हैं - बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्य नंदा।
लेकिन पिछले कुछ सालों से, श्वेता बच्चन अपने पति से अलग रह रही हैं, अब वो अपने पिता के घर आकर रहने लगी हैं। कहा जा रहा है कि अभी इन दोनों के बीच तलाक नही हुआ है, क्योकि तलाक से अमिताभ बच्चन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है, हांलाकि अभी इस बात को भी उजागर नही किया गया है। जो इन अस्थायी दावों की पुष्टि कर सकें।
देखने को तो यह भी मिलता है कि जब भी अमिताभ बच्चन के परिवार की तस्वीरें सामने आती हैं तो उनमें श्वेता हमेशा उनके साथ ही खड़ी नजर आती हैं। यहां तक कि श्वेता के इंस्टाग्राम पर भी उनकी बेटी, बेटे से लेकर भाई भाभी संग अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन के साथ क्लिक की गई तस्वीरों की भरमार है। लेकिन अपने पति के साथ की उनकी कोई तस्वीर नहीं है। जो अपने आप में ही प्रश्न खड़ा कर देता है, कि आखिर इसके अंदर की कहानी क्या है। अब इस कहानी का पर्दा तो तभी उठेगा, जब अमिताभ इस बारे में बात करेंगे।
Updated on:
06 May 2020 09:33 am
Published on:
06 May 2020 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
