16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग्स मामला: जया बच्चन ने ड्रग्स मामले को लेकर दिया तीखा बयान,सामने आया बेटी Shweta Bachchan का ‘नशीला’ वीडियो

नशे में धुत दिखी अमिताभ बच्चन की बेटी Shweta Bachchan राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद में खड़े होकर बीजेपी नेता और एक्टर रवि किशन और कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया

2 min read
Google source verification
Shweta Bachchan video

Shweta Bachchan video

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन की बेबाक बातों से हर कोई परिचित है जब वो बोलने पर आती हैं तो अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देती हैं जैसा कि अभी हाल ही में यह नजारा सासंद में देखने को मिला। जब उन्होनें ड्रग्स मामले का मुद्दा उठाते हुए संसद में खड़े होकर बीजेपी नेता और एक्टर रवि किशन और कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए तीखे वाण छोड़े। जया बच्चन ने यह तक कह दिया कि यहां पर कुछ लोग ऐसे भी है जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं लेकिन वे लोग 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं'।

View this post on Instagram

वीडियो में साफ दिख रहा है #jayabacchan की बेटी खुद नशे में है वो इतनी बड़ी "नशेड़ी" है कि उन्हे कार तक ले जाने के लिए 2 लोग लगे वीडियो में पीछे "रिया" भी दिख रही है शायद यही कारण है की जयाबच्चन आज "नशेड़ियों की वकालत" कर रही है #JusticeForSushantSinghRajput #united 4ssr #JusticeForSushantSinghRajput #shwetasinghkirti #ripsushantsinghrajputsir #ripsushantsinghrajput #ripsushantsinghrajput #bollywoodcelebrity #bollywoodstyle #bollywood #rheachakraborty #JusticeForSushantSingh Rajput #justiceforsushantsinghrajput #loveyousushantsinghrajput❤️❤️ #boycottkaranjoharmovies #boycottnepotism #boycottsalmankhan #boycottaliabhatt #boycottkaranjohar #bigscreen #dilbechara #rip #patna #bihar #support #love #justiceforsushantforum #drsubramanianswamym @kanganaranaut @arnab.r.goswami @republicworld @timesnow

A post shared by ŞนŞhhh໐li¢ (@sushhholics) on

जया बच्चन ने कंगना रनौत पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री में सब कुछ हासिल करते हैं और इसी इंडस्ट्री को बाद में गटर कहते हैं। जया बच्चन के द्वारा दिए गए तीखे बयान से दिनभर माहौल गर्म रहा। लोगों ने तरह तरह के सवाल भी उठाए। कंगना ने तो परिवार के लोगों पर ही सवाल उठा दिया।

अभी जया बच्चन के बयान का मामला शांत भी नही हो पाया था कि इसी बीच जया -अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। वायरल हो रहे वीडियो में श्वेता बच्चन किसी पूजा घर से नही बल्कि बार से बाहर आती हुई दिखाई दे रही हैं। उस दौरान उन्होंने ऐसा नशा कर रखा था कि उनकी लडखड़ाती चाल ही सब कुछ बयां कर रही थी।