
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और सीबीआई अपनी जांच में जुटी हुई है। सीबीआई जांच का आज पांचवा दिन है। सुशांत की मौत के वक्त घर में मौजूद सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani), दीपेश सावंत और कुक नीरज से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में सुशांत बहन श्वेता को गले लगा रहे हैं।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) की शादी साल 2007 में हुई थी। उस वक्त सुशांत काफी यंग थे। वीडियो में आप देख सकते हैं सुशांत अपनी बाकी बहनों और पिता के साथ स्टेज पर जाते हैं। जहां पर श्वेता सिंह कीर्ति और उनके पति विशाल कीर्ति (Vishal Kirti) खड़े हैं। सुशांत बहन को गले लगाते हैं और दोनों काफी खुश दिखते हैं। लेकिन श्वेता ने बताया कि रिसेप्शन से एक दिन पहले दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर खूब रोए थे। श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे भाई ने मुझे मेरे रिसेप्शन पर गले लगाया था। रिसेप्शन से पहले का एक दिन मुझे याद है कि कैसे हम दोनों गले मिले थे और रोए थे। काश मैं उस वक्त में वापस जा सकती।'
श्वेता द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। श्वेता ने इसके साथ ही अपने शादी के वक्त की और तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें सुशांत नजर आ रहे हैं। बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई सुशांत के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हैं। इससे पहले श्वेता ने सुशांत की याद में एक वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। जिसमें 101 से ज्यादा देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसके बाद उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए लिखा था, 'मैं इस आयोजन को लेकर बहुत शुक्रगुजार हूं। हमें अपने चारों सकारात्मकता महसूस हो रही है। उन सभी लोगों को शुक्रिया, जिन्होंने इसे व्यवस्थित करने में मदद की और इस बड़े परिवार में शामिल हुए। श्वेता ने बताया कि इस आयोजन में 101 से ज्यादा देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था।'
Published on:
25 Aug 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
