टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ एकदम खुली किताब की तरह है। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत दर्द झेला है। श्वेता तिवारी की दो शादियां हुई और दोनों टूट गईं। श्वेता तिवारी का दो बार तलाक हो गया है। अब श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी को शादी के लिए सलाह दी है।
श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को शादी का सलाह
मीडिया को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी की शादी को लेकर बात की है। उन्होंने पलक को शादी को लेकर सलाह दी है। श्वेता ने कहा, “पलक अपने फैसले के लिए आजाद है। मगर मैं ये नहीं चाहती हूं कि वो सिर्फ इसलिए शादी करे क्योंकि वो किसी को डेट कर रही है। मैं शादी करने में विश्वास नहीं करती हूं और बेटी को भी शादी नहीं करने के लिए कहती हूं. बस ये चाहती हूं कि वो शादी करने से पहले सोच ले। सिर्फ रिलेशनशिप में होने का मतलब नहीं होता है कि आपको शादी करनी है।”
श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी। श्वेता तिवारी की पहली शादी से एक बेटी है जिसका नाम पलक तिवारी है। श्वेता और राजा का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था। श्वेता ने राजा पर मारपीट और कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे। राजा के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी वो भी असफल रही। श्वेता और अभिनव का एक बेटा भी है। जिसकी परवरिश श्वेता अकेले कर रही हैं।