
श्वेता तिवारी ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी
Shweta Tiwari React Two Divorce: श्वेता तिवारी टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड का भी एक चर्चित नाम बन गई हैं। श्वेता तिवारी ने अपनी शादियों को लेकर कभी कोई बात नहीं की, पर अब उन्होंने काफी सालों बाद अपने तलाक को लेकर दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस की बाते सुनकर उनके फैंस भी ये अंदाजा लगा पा रहे है कि श्वेता तिवारी को अपनी दोनों शादीशुदा जिंदगी में कितने गम मिले हैं। एक्ट्रेस ने जो अपनी जिंदगी को लेकर राज खोले हैं वह काफी हैरान करने वाले हैं।
श्वेता तिवारी ने गलाटा इंडिया को इंटरव्यू दिया। एक्ट्रेस ने तलाक और दोनों शादियों पर कहा, "जब आपको पहली बार धोखा मिलता है तो वो आपको तोड़ देता है। आप रोते हो, आप भगवान से पूछते हो कि ऊपर वाले ने मेरे साथ ही ऐसा क्यों किया? आप अपने रिश्ते को बचाने के लिए ठीक करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं और जब दूसरी बार भी आपके साथ यही सब होता है तो आपको एहसास हो जाता है कि यह दर्द आपका जिंदगी भर पीछा नहीं छोड़ेगा। तीसरी बार भी जब मुझे धोखा मिला तब भी मैंने शिकायत नहीं की। मैं सिर्फ दूर हो गई। ये उनकी पर्सनैलिटी है कि वह मुझे हर्ट करते हैं और अब मेरी यही पर्सनैलिटी है कि मैं हर्ट नहीं होती।"
श्वेता तिवारी ने आगे कहा, "मैं अब लोगों को वो पावर्स ही नहीं देती कि वह मुझे हर्ट करें। मैं जिन भी लोगों की जिंदगी से गई हूं बाद में उन सभी लोगों को ये एहसास हुआ है कि उन लोगों ने मुझे खो दिया है। मेरी फैमिली में मेरे अलावा किसी ने लव मैरिज नहीं की थी। इन चीजों के बाद जब मैं तलाक ले रही थी तो हर कोई मेरी मां को ताने मारता था। मुझे बाद में एहसास हुआ कि आप एक हैप्पी फैमिली हो सकते हो जब आप मेंटली हैप्पी हो।"
Published on:
09 Jul 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
