8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shweta Tiwari करने जा रहीं तीसरी शादी? लेकिन बेटी Palak Tiwari से कहा ‘तुम शादी मत करना…’

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल में अपनी तीसरी शादी को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को भी शादी के लिए एक सलाह दी है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को शादी न करने की सलाद दी है, लेकिन ऐसा क्यों?

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 12, 2022

Shweta Tiwari ने बेटी Palak Tiwari को शादी न करने की सलाह दी

Shweta Tiwari ने बेटी Palak Tiwari को शादी न करने की सलाह दी

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। श्वेता तिवारी को टीवी शो 'कसौती जिंदगी की' से घर-घर में पहचान मिली थी। उन्होंने इस शो में प्रेरणा का किदरान निभाया थआ, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला। श्वेता तिवारी ने अपने करियर में तो सफलता हासिल की, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो हमेशा असफल रहीं। श्वेता तिवारी ने दो शादियां की थीं, लेकिन उनकी ये दोनों ही शादियां नाकाम रहीं। श्वेता तिवारी ने अपनी दोनों ही शादियों में हिंसा की शिकायत की थी। उनकी दोनों शादियों से उनको एक-एक बच्चे हैं।

श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी से बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) और श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिवन कोहली (Abhiwan Kohli) से एक बेटा रेयांश तिवारी (Reyansh Tiwari) है। कुछ दिनों से श्वेता तिवारी की तिसरी शादी की अफवाहें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसके बारे में हाल में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की। श्वेता तिवारी ने कहा कि 'उन्होंने अपनी बेटी पलक को कभी शादी न करने की सलाह दी है'। अपने हाल के एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं शादी में विश्वास नहीं रखती'।

यह भी पढ़ें: Alia-Ranbir की ‘ब्रह्मास्त्र’ के चलते PVR के डूब गए 800 करोड़ रुपये? सामने आई सच्चाई


श्वेता तिवारी आगे कहती हैं कि 'ये पलक की लाइफ है और मैं ये तय नहीं करती कि उसे इसे कैसे जीना चाहिए, लेकिन मैं चाहती हूं कि कोई भी कदम उठाने से पहले वो एक बार अच्छे से सोच ले। केवल इसलिए ही शादी करने की जरूरत नहीं है कि आप एक रिश्ते में हो। ये नहीं होना चाहिए कि आपको लगे लाइफ में शादी जरूरी है और इसके बिना जिंदगी कैसे चलेगी'।

श्वेता ने बात करते हुए आगे कहा कि 'ऐसा कहा जाता है कि हर शादी खराब नहीं होती। मेरे कई शादीशुदा दोस्त खुश हैं, लेकिन कुछ को मैंने समझौता करते हुए भी देखा है जो उनके और उनके बच्चों के लिए अच्छा नहीं है'।


श्वेता कहती हैं कि 'इसलिए मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि वो सामाजिक दबाव में आकर कुछ न करे। वो वही करे जिससे उसे खुशी मिले, लेकिन कभी भी इसे सोसाइटी के दबाव में आके मत करो। आप इसे चांस पर नहीं छोड़ सकते, क्योंकि जो ठीक नहीं है। वो तब भी ठीक नहीं होगा और बेकार भी हो सकता है।

बता दें कि श्वेता तिवारी 'कसौटी जिंदगी की' के अलावा 'परवरिश' और 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस का चौथा सीजन भी जीता था। इन दिनों श्वेता डेली सोप ‘मैं हूं अपराजिता’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: लोगों ने ‘Brahmastra’ को बताया फ्लॉप तो एक्ट्रेस ने ली चुटकी, कहा - 'बहुत पीड़ा हुई जानकर…'