7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की Shweta Tiwari का पुराना वीडियो वायरल, इस एक्टर के साथ आईं नजर

Shweta Tiwari Video: श्वेता तिवारी का एक पुराना वीडियो वायरल है। इसमें वो एक एक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं।

2 min read
Google source verification
Shweta Tiwari Throwback Video

Shweta Tiwari Viral Video: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी नई-नई एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती हैं। उन्हें देख लोग ये कहते हैं कि उनकी उम्र उल्टी दिशा में बढ़ रही है। श्वेता का एक पुराना वीडियो वायरल है। इसमें वो एक एक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं।

श्वेता तिवारी का पुराना वीडियो

ये एक थ्रोबैक विज्ञापन है। इसमें श्वेता मुस्लिम एक्टर नासिर खान (Nasirr Khan) के साथ दिख रही हैं। इसकी एक स्टोरी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जो उन्होंने 16 साल की उम्र में किया था।
यह भी पढ़ें: Video: धर्मेंद्र के लाडले को अनुराग कश्यप ने दी सरेआम चेतावनी, बोले अगर मैंने…

ये एक टोस्ट का विज्ञापन का है जिसमें श्वेता तिवारी और नसीर खान हैं। एक्टर ने ही इसे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा. "मैंने 1996 में एक विज्ञापन किया था। पुरानी यादें। हमेशा प्यारी @shweta.tiwari के साथ। वह हमारा साथ में पहला मौका था और अब 2024 में फिर से। (sic)।" यहां देखिए वीडियो :

यह भी पढ़ें:TMKOC: टूट जाएगी टप्पू सेना, गोली ने छोड़ दिया ‘तारक मेहता…’ शो? कुश शाह ने बताई क्या है असलियत

इसे अपनी स्टोरी में शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने लिखा कि उस समय वो सिर्फ 16 साल की थीं। दिलचस्प बात ये है कि ये पहली बार था जब श्वेता तिवारी ने कैमरे का सामना किया था। इसके बाद वो फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) से घर-घर में मशहूर हो गईं।

श्वेता तिवारी की लास्ट फिल्म

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आई थीं। उन्होंने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को थाईलैंड में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया, जहां वो अपने बेटे रेयांश के साथ दिखाई दे रही थीं।