25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले खुद की पीएम मोदी की बेइज्जती, पाकिस्तान में वायरल हुआ वीडियो तो कहा- उड़ा लो मजाक पर आएंगे तो मोदी ही…

राजस्थान के एक कॉमेडियन हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हूबहू मिमिक्री करने के चलते सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हुए थे।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 04, 2019

पहले खुद की पीएम मोदी की बेइज्जती, पाकिस्तान में वायरल हुआ वीडियो तो कहा- उड़ा लो मजाक पर आएंगे तो मोदी ही...

पहले खुद की पीएम मोदी की बेइज्जती, पाकिस्तान में वायरल हुआ वीडियो तो कहा- उड़ा लो मजाक पर आएंगे तो मोदी ही...

इन दिनों बॅालीवुड स्टार Akshay Kumar और Prime Minister Narendra Modi का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद से लगातार लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसी वीडियो पर हाल में कॉमेडिन श्याम रंगीला ने एक स्पूफ बनाया है। श्याम रंगीला हनुमानगढ़ राजस्थान के एक कॉमेडियन हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हूबहू मिमिक्री करने के चलते सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हुए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को पाकिस्तान की मीडिया ने भी मजाक के तौर पर दिखाया। इस पर नाराज श्याम रंगीला ने अब अपना रिएक्शन दिया है। इसके लिए उन्होंने अपना एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है।

श्याम रंगीला ने वीडियो में कहा, 'दोस्तों नमस्कार, मैं हूं श्याम रंगीला। तीन चार दिन पहले आपने नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू पर हमारा एक स्पूड वीडियो देखा होगा। इस वीडियो को बहुत सारे लोगों ने एंजॉय किया है। इसे कांग्रेस वालों ने एंजॉय किया। आम आदमी पार्टी वाले ने एंजॉय किया या मोदी जी के जो भी विरोधी है सबने इसे एंजॉय किया और शेयर किया। और हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है कोई भी शेयर करो कोई भी देखो हमने इसे मनोरंजन के लिए बनाया था।'

उन्होंने आगे कहा, 'जैसे हम बीजेपी का मजाक उड़ाते हैं वैसे ही हम कांग्रेस का भी मजाक उड़ाते हैं क्योंकि हम कॉमेडियन और हमारा काम भी कॉमेडी करना है। देश के अंदर कोई भी इसे शेयर करे मुझे इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है। लेकिन फर्क तब पड़ता है जब पाकिस्तान की मीडिया उस वीडियो को दिखाती है। मुझे बहुत बुरा लगा जब पाकिस्तान की मीडिया ने वो वीडियो दिखाया और ऐसे दिखाया जैसे कि हम मोदी जी को चाहते नहीं हैं। जैसे हम मोदी जी से परेशान हो गए हैं लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ था नहीं।'













'जिस चैनल पर यह वीडियो दिखाया गया उसका नाम है अब तक। भारतीय चैनल का नाम आज तक है और आपने उस नाम को कॉपी करते हुए अपने चैनल का नाम रखा है। आप मुझसे सुन लो मैं ही श्याम रंगीला हूं। मैं कह रहा हूं जिस तरह से आपको मोदी जी से एलर्जी है लेकिन सुन लो आएंगे तो मोदी जी ही। हमने कांग्रेस को लेकर भी वीडियो बनाया है लेकिन उनका वीडियो तो कभी नहीं दिखाया। आपने मोदी जी का ही क्यों दिखाया क्योंकि आपको मोदीजी से एलर्जी है। मुझे बड़ा अच्छा लगता है कि कोई तो है जिससे पाकिस्तान को एलर्जी है।'

कॉमेडियन ने कहा, 'राहुल गांधी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू आप बहुत जल्द देखेगो। अगर पाकिस्तान की मीडिया में उस वीडियो को दिखाया तो मैं वादा करता हूं कि मेरा वोट राहुल गांधीजी को जाएगा। मोदीजी का वीडियो पाकिस्तान में दिखाया गया। अगर इससे किसी को कोई ठेस पहुंता है तो मैं माफी मांगता हूं।'