30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका पादुकोण संग किसिंग सीन देख सिद्धांत चतुर्वेदी के चाचा ने पापा से पूछा यह सवाल

फ़िल्म गहराइयां रिलीज़ हो चुकी हैं। हालांकि फ़िल्म की कहानी नई नहीं हैं। सिद्धार्थ ने इस फ़िल्म को लेकर कई ख़ुलासे किए हैं। चलिए जानते हैं उनके किसिंग सीन को लेकर उनके चाचा ने क्या कहा

2 min read
Google source verification
siddhant chaturvedi revealed about his uncle reaction after watch film

siddhant chaturvedi revealed about his uncle reaction after watch film

फ़िल्म ‘गहराइयां’ बीते दिन ही रिलीज़ हो चुकी हैं। फ़िल्म रिलीज़ से पहले पाइरेसी का भी शिकार भी हो चुकी हैं। फ़िल्म टेलीग्राम और अन्य जगह लीक हो चुकी हैं। इस फ़िल्म की बात करें तो इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अनन्य पांडे, धैर्य करवा शामिल हैं।

हाल ही में फ़िल्म के कलाकार कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। जहां उन्होंने फ़िल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। वही कपिल सभी के साथ ख़ूब मस्ती करते भी दिखे। अब कपिल के शो का अनसीन वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया हैं। शो की शुरुआत गेम से होती है। जिसमें सभी सितारों की कानों में हेडफोन लगा होता हैं। और वह कपिल द्वारा बोले गए लाइन को लाइन का अंदाज़ा लगाते हैं।

इस शो में जब आगे दीपिका और सिद्धार्थ के किसिंग सीन की बात चलती है तो, वह कहते हैं जब फ़िल्म का ट्रेलर आया था तो गांव से मुझे चाचा जी का फ़ोन भी आया था। वो पूछ रहे थे की ये जो किसिंग सीन हुआ है वो सच्ची में हुआ है या फिर शीशा रखा गया था। लेकिन मेरे पापा ने इस बारे में ज़्यादा कुछ ना बोलते हुए यह कह दिया कि- यार इसका जवाब मैं क्या दूं।

कपिल शर्मा मज़ाक करते हुए सिद्धार्थ से पूछते हैं कि- आपके चाचा जी की क्या उम्र होगी। इस पर सिद्धार्थ चतुर्वेदी जवाब देते हैं कि- चाचा जी क़रीबन 50 साल के होंगे। तब कपल मज़ाक उड़ाते हुए कहते हैं कि- कहो अपने चाचा से की जाके कानपूर के आस पास इतनी अच्छी अच्छी जगह है घूम फिरकर आएं, क्या बेख़ुदी बातों में ध्यान लगा रहे हैं।

‘गहराईयां’ फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। हालाँकि फ़िल्म की कहानी कोई नई कहानी नहीं हैं। लेकिन इसे जिस तरीक़े से दर्शाया गया है यह अंदाज़ दर्शकों का ध्यान बटोर रहा हैं। इस फ़िल्म की बात करें तो इस फ़िल्म में प्यार दोस्ती और धोखे पर आधारित है यह फ़िल्म।

यह भी पढ़ें- रवीना टंडन ने अपने पिता को दिया अंतिम विदाई