कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अलग हो गए हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों का अलग होना तो दूर दोनों जन्मों जन्मों के लिए साथ हैं।
हाल ही में दोनों एक अवार्ड शो में साथ नजर आए. दोनों को साथ देख उनके फैंस भी काफी खुश हुए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक-दूजे के बगल में बैठ ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक अवॉर्ड इवेंट का है, जिसमें अर्जुन कपूर अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच दे रहे हैं और कियारा-सिद्धार्थ अपनी बातों में खोए हुए हैं।
दोनों ने मुंबई में पिंकविला स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स में शिरकत की। कियारा ने अवॉर्ड नाइट के लिए पर्पल शिमर गाउन कैरी किया था। वहीं सिद्धार्थ ऑरेंज सूट के साथ ब्लू शूज में नजर आए। सिद्धार्थ और कियारा का ये क्यूट वीडियो देख फैंस भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, 'सिड-कियारा अपनी दुनिया में बिजी हैं।'
दूसरे फैन ने लिखा, 'पहली बार मैं इतना खुश हूं कि कुछ लोगों को सिर्फ अपने से मतलब होता है।'
वहीं तीसरे ने लिखा, 'ये वर्ल्ड के बेस्ट कपल हैं।'
एक ने लिखा कि ये दोनों अपनी ही दुनिया में खोए हैं जबकि अर्जुन अपनी विनिंग स्पीच जे रहे हैं।’
एक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘पहली बार मुझे ये देखने के बाद खुशी हो रही है कि कुछ लोग हैं जो अपनी दुनिया में बिजी हैं।’
वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’जल्द से जल्द इनकी शादी कराओ।’
सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में अपनी केमिस्ट्री से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी पर फैंस दिल हार बैठे थे। दोनों को साथ में खूब पसंद किया जाता है।