
पहली बार अजय देवगन के साथ दिखेगा ये मशहूर स्टार, करने जा रहे इस कॅामेडी फिल्म में काम!
अभिनेता अजय देवगन ( ajay devgan ) और सिद्घार्थ मल्होत्रा ( siddharth malhotra ) डायरेक्टर इंद्र कुमार ( Indra Kumar ) के निर्देशन में बनने जा रही सोशल कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में कॉमेडी के साथ एक स्ट्रॉन्ग सोशल मैसेज देने की कोशिश की जाएगी ताकि मस्ती- मजाक के जरिए एक प्रभावशाली संदेश दिया जा सके। अजय को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि अजय अब सीरियस पीरियड ड्रामा और एक्शन फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं। वह कुछ अलग लेकिन प्रासंगिक करना चाहते हैं। इसी कारण वह इंद्र कुमार की फिल्म की कहानी से अजय काफी इम्प्रेस हुए थे।
स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी' ( tanhaji ) बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में काजोल ( kajol ) , सैफ अली खान ( saif ali khan ) और शरद केलकर जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
वहीं पिछले साल सिद्घार्थ मल्होत्रा फिल्म 'मरजावां' ( marjawaan ) में दिखाई दिए थे। इसमें तारा सुतारिया ( tara sutaria ) और रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ) भी लीड किरदार में थे।
Published on:
22 Jan 2020 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
