
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐड से की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनको इस ऐड के लिए सिर्फ 2500 रूपए मिले थे।
ऐड से बॉलीवुड का सफर
ऐड से अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज बॉलीवुड का बड़ा सितारा है। पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनको एक ऐड के लिए ढेरों मेहनत और टाइम देने के बाद 2500 रुपये मिले थे।
यह भी पढ़ें: OTT की ताजा खबरें
सिद्धार्थ ने शेयर करते हुए बताया कि, “उस जर्नी की अपनी अलग कठिनाइयां हैं। यह इतना आसान नहीं था। मैं 20-21 साल का था जब मैं एक एजेंसी की सिफारिश पर ऑडिशन देने के लिए गया था। उन्होंने अखबार में मेरा चेहरा देखा था।”
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन चक्रव्यूह में बुरे फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, नहीं मिली बेल, अब क्या?
योद्धा में दिखा सिद्धार्थ का कमाल
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट चर्चा में बनी हुई है। 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा का जबरस्त एक्शन देखने को मिला है। दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी इस मूवी में लीड रोल में हैं। हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था। वहीं हर बढ़ते दिन के साथ इसकी कमाई में भी बढ़ोतरी हो रही है।
Updated on:
20 Mar 2024 09:51 pm
Published on:
20 Mar 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
