
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव
एल्विश यादव के मामले में आज जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ले जाया गया था। लेकिन यूट्यूबर को जमानत नहीं मिल पाई।
एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस की ओर से जोरदार शिकंजा कस लिया गया है। एल्विश यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स की पड़ताल चल रही है। बताया जा रहा है कि आईटी एक्सपर्ट्स की एक टीम उनके फेसबुक ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया हैंडल को खंगाल रही है। एल्विश के वीडियोज और पोस्ट का ब्यौरा भी लिया जा रहा है। पुलिस हर डिटेल पर नजर बनाए हुए है।
एल्विश यादव 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एल्विश यादव पर रेव पार्टी में जहरीले सांप और जहर की सप्लाई का आरोप है। वहीं, अब एल्विश यादव के मामले में हाई कोर्ट की भी एंट्री हुई है।
यह भी पढ़ें: OTT की ताजा खबरें
पीपल फॉर एनिमल्स की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने एल्विश यादव पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। एल्विश यादव के वकील जमानत लेने में नाकामयाब रहे। हांलाकि ऐसा कहा जा रहा है कि एनडीपीसी की किसी एक धारा में बदलाव किया गया है।
Published on:
20 Mar 2024 07:58 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
