19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का इंटरव्यू देख इस स्टार ने अक्षय कुमार पर बोला हमला, एक्टर पर कसा ऐसा तंज लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

इस इंटरव्यू को देखने के बाद इस मशहूर स्टार ने अक्षय कुमार को लेकर एक तंज कसा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 25, 2019

पीएम मोदी का इंटरव्यू देख इस स्टार ने अक्षय कुमार पर बोला हमला, एक्टर पर कसा ऐसा तंज लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

पीएम मोदी का इंटरव्यू देख इस स्टार ने अक्षय कुमार पर बोला हमला, एक्टर पर कसा ऐसा तंज लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

PM Narendra Modi ने हाल में अभिनेता Akshay Kumar संग एक इंटरव्यू किया। यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों के बीच प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बाते हुईं। लगातार इसपर स्टार्स और फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लेकिन मिल अभिनेता सिद्धार्थ को यह इंटरव्यू खास पसंद नहीं आया। इस इंटरव्यू को देखने के बाद उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर एक तंज किया।

तमिल अभिनेता सिद्धार्थ ने लिखा है, 'अक्षय कुमार को एक खलनायक तौर पर बहुत कम आंका जाता है।' इस ट्वीट के साथ सिद्धार्थ ने हैशटैग अक्षय कुमार भी इस्तेमाल किया।

हालांकि ट्वीट में उन्होंने कहीं भी पीएम मोदी का नाम नहीं लिखा। उनके इस ट्वीट पर अक्षय कुमार के फैंस भड़कते नजर आए। रंग दे बसंती अभिनेता सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर अब तक कई लोगों के रिएक्शन सामने आ चुके हैं।

गौरतलब है की ऐसा पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखी हो। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विचार रखते हैं। हाल ही में, सिद्धार्थ ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म के ट्रेलर पर भी कटाक्ष किया था।

सिद्धार्थ ने ट्वीट कर लिखा था, इस ट्रेलर को देखकर याद आया कि कैसे पीएम मोदी ने ब्रिटिश साम्राज्य को मिटाकर भारत को अपनी स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने इसके साथ हैशटैग #IStandWithModi लगाया था।

सिद्धार्थ ने हाल ही में बीजेपी को ट्विटर पर नसीहत भी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'डियर बीजेपी, आपके पास पावर है। देश को सशक्त बनाएं। लोगों की निजी जिंदगी से दूर रहें। देश में ये हिंदू का जप करना बंद करें। हम इससे बेहतर हैं।'