
पहली बार पर्दे पर इस फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म थैंक गॉड में एक साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में यह दोनों कलाकार पहली बार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म से जुड़ी एक फोटो सामने आई है। जिसमें यह दोनों कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हाल ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन ने अपनी फिल्म की घोषणा की थी।जिसके बाद पहली बार वे एक साथ एक फोटो में नजर आ रहे हैं। दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म सिटी में अपनी फिल्म थैंक गॉड की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें पता चला कि सिंघम रिटर्न अजय देवगन भी वहीं आसपास अपनी फिल्म मेडे की शूटिंग कर रहे हैं, इसके बाद सिद्धार्थ मेडे के सेट पर जा पहुंचे और अजय देवगन के साथ चर्चा कर काफी समय बिताया। इस दौरान उन्होंने अपने अपने प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की। जानकारी के अनुसार फिल्म थैंक गॉड एक कॉमेडी फिल्म है। जिसका निर्देशन इंद्र कुमार करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। अभिनेत्री रकुल प्रीत ने अजय देवगन और सिद्धार्थ के साथ पहले भी काम किया है। उन्होंने अजय के साथ दे दे प्यार दे और सिद्धार्थ के साथ मरजावा में स्क्रीन शेयर की है।
Published on:
30 Jan 2021 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
