23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थ ने 192 मीटर की ऊंचाई पर हवा में किया वॉक, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा चाहते हैं कि इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार भी उनकी तरह इस स्काईवॉक का लुत्फ उठाएं

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Oct 13, 2015

siddharth malhotra

siddharth malhotra

ऑकलैंड।'हंसी तो फंसी', 'ब्रदर्स', 'एक विलन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पहली न्यूजीलैंड यात्रा के पहले दिन जमीन से 192 मीटर की ऊंचाई पर 'स्काईवॉक' का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'ब्रदर्स' में उनके ब्रदर बने खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी याद किया। उनकी ख्वाहिश है कि अक्षय भी उनके साथ इसका लुत्फ उठाएं।

सिद्धार्थ के वहां पहुंचने के कुछ घंटों के बाद, उन्होंने दुनिया के मशहूर स्काई टॉवर का रोमांच भरा अनुभव लिया, जो 325 मीटर लंबा है। सिद्धार्थ ने कहा कि मेरा अनुभव अद्भुत रहा। यह एक ही प्रकार की गतिविधि है और आपको नहीं पता कि आपको क्या उम्मीद करनी चाहिए, क्योंकि आप दक्षिणी गोलार्ध में सबसे ऊंची इमारत (325 मीटर) के बाहर चल रहे हैं."
सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि वह इसके लिए बॉलीवुड में अपने किस दोस्त की सिफारिश करना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा, "अक्षय पाजी (अक्षय कुमार) निश्चित रूप से वह ऐसा करना चाहते हैं और वह इसे आसानी से कर लेंगे! मैं निश्चित रूप से उन्हें बताऊंगा."

उन्होंने बताया कि उन्हें ऊंचाई से डर नहीं लगता. उन्हें लगता है कि जो लोग ऊंचाई से डरते हैं, वे भी इसका प्रयास करेंगे। इस अनुभव से उन्हें इसके बारे में जानने की मदद मिलेगी। गौरतलब है कि सिद्धार्थ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग कर रहे थे। इसके पूरा होने के बाद वह छुट्टी पर गए।

ये भी पढ़ें

image