6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 साल आलिया को डेट करने के बाद इस बड़ी वजह से हुआ था ब्रेकअप, पहली बार सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी

सिद्धार्थ हाल ही में 'कॉफी विद करण सीजन 6' के लेटेस्ट एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर साथ नजर आए।

2 min read
Google source verification
alia bhatt sidharth malhotra

alia bhatt sidharth malhotra

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों आलिया भट्ट और राणबीर कपूर के अफेयर के चर्चे जोरों पर हैं। कपल को अक्सर कई जगहों पर एक साथ देखा जाता है। रणबीर से पहले आलिया का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काफी चर्चा में रहा था। दोनों ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। इस मूवी में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। दोनों ने साल 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। लेकिन एक साल डेट करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। हाल ही में सिद्धार्थ ने आलिया संग अपने रिलेशन को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि अाखिर वह अलग क्यों हुए।

Alia Bhatt sidharth malhotra" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/04/sidharth1_1_4080269-m.jpg">

सिद्धार्थ हाल ही में 'कॉफी विद करण सीजन 6' के लेटेस्ट एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर साथ नजर आए। हमेशा की तरह इस बार भी करण जौहर शो में अपने गेस्ट से सवाल पूछ रहे थे। तभी उन्होंने सिद्धार्थ से आलिया के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सवाल पूछा। इस पर सिद्धार्थ ने कहा, 'मैं ब्रेकअप के बाद आलिया से फिर नहीं मिला। हमारा रिलेशनशिप अब सामान्य है। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी तरह की कड़वाहट है। अब वैसे भी काफी समय हो गया है। मैं उसे डेट करने से पहले भी काफी समय से जानता था।'

सिद्धार्थ ने आगे कहा 'कोई न कोई वजह तो होती ही है जब दो लोग अलग होने का फैसला करते हैं। उस समय हमारे बीच में काफी कुछ हो रहा था। हालांकि जब आप अपने आपको एक परिस्थिति से बाहर निकाल लेते हो तो आप सिर्फ अच्छी यादों को ही सहेजना चाहते हैं।' सूत्रों की मानें तो जहां आलिया, रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं खबर है कि सिद्धार्थ, कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस पर बता पर सिद्धार्थ और कियारा की तरफ से काई जवाब सामने नहीं आया है।