
Sikandar Update: अब तक ये बात सभी जानते हैं कि सलमान खान ए आर मुरुगुदास के निर्देशन में बन रही मूवी ‘सिकंदर’ में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और पहला शेड्यूल पहले ही पूरा हो चुका है।
इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चालू है। अब पता चल गया है कि मूवी में सलमान का किरदार कैसा होगा।
‘सिकंदर’ का ताजा अपडेट ये है कि सलमान एक ऐसी ताकत के रूप में नजर आएंगे जो आज के समाज में व्याप्त भ्रष्ट गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सब एक्शन से भरपूर अवतार में दिखाया गया है।
ये भी कहा जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में आक्रामक अवतार में दिखेंगे और एक एंग्री यंग मैन की भूमिका निभाएंगे। ऐसे रोल पहले अमिताभ बच्चन निभाकर फेमस हो चुके हैं। ए. आर. मुरुगुदास अपने सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और खबरों के अनुसार उन्होंने सलमान के लिए एक खूबसूरत कहानी गढ़ी है।
सलमान खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। ‘सिकंदर’ अगले साल यानी ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Updated on:
08 Sept 2024 05:27 pm
Published on:
08 Sept 2024 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
