23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kangana Ranaut के बाद Simi Garewal का बड़ा खुलासा, ‘शक्तिशाली’ लोगों ने की थी करियर को नष्ट करने की कोशिश

बॉलीवुड में नेपोटिज़्म(nepotism in the Bollywood) और फेवरेटिज्म को लेकर बहस जारी है कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के बाद सिमी गरेवाल का बड़ा खुलासा

2 min read
Google source verification
Simi garewal Supports Kangana Ranaut

Simi garewal Supports Kangana Ranaut

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म(nepotism in bollywood) को लेकर एक बड़ी जंग छिड़कर सामने आई है जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में होने वाली भाई भतीजावाद को लेकर कई बड़े एक्टर ने भी खुलकर अपनी बाते सामने रखी है इन दिनों कंगना रानौत (Kangana Ranaut on Nepotism)भी एक से बढ़कर एक खुलासे करते हुए काफी सुर्खियां बटोर रही है इन्ही के बीच अब 70 स 80 दशक की मशहूर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) का बयान भी सामने आया है। उन्होने भी बॉलीवुड (Simi garewal Supports Kangana Ranaut )के अंदर छिपे वो लोगों को उजागर किया है जिन शक्तिशाली व्यक्ति ने उनके करियर को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन उनके पास वो शक्ति नही थी जो कंगना का पास है इस कारण वो आज तक चुप बैठी रही। उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

सिमी गरेवाल (Simi Garewal tweet) ने एक ट्वीट में खुलासा किया है कि-"मैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सराहना करती हूं जो मुझसे कहीं ज्यादा साहसी हैं। हालांकि इस बात को सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने मेरे करियर को नष्ट करने की कोशिश की थी मैं चुप रही। क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं हूं, जितनी कंगना हैं।" सिमी गरेवाल (Simi garewal Tweet)ने इस तरह अपने करियर को लेकर यह खुलासा किया है।

बता दें कि सिमी गरेवाल (Simi Garewal) बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस मे से एक है जिन्होनें अपने अभिनय से एक खास मुकाम हासिल किया है। उन्होनें फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी जिनमें 'दो बदन', 'साथी', 'मेरा नाम जोकर', 'सिद्धार्थ', 'कर्ज' और 'उड़ीकान' जैसी फिल्में शामिल हैं। सिमी गरेवाल ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक में अपनी खास पहचान बनाई है वो अभिनय के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है और समसामयिक मुद्दों को लेकर अवाज उठाती है। इसके अलावा इनका एक टॉक शो भी है जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियो ने अपने जीवन से जुड़ी वो बाते सेयर की जिसके बारे में सुनकर आप भी हा जाएंगे हैरान।