
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में लगातार जारी है। इससे बचाव के लिए लॉकडाउन से लेकर अलग-अलग उपाय खोजे जा रहे हैं लेकिन फिर भी इस महामारी का प्रकोप खत्म नही हो रहा। भारत में भी इस वायरस से लड़ने के लिए जंग जारी है, इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए अच्छा तरीका है। इस वीडियो को सीनियर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने शेयर किया है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
दरअसल वीडियो में एक मशीन दिखाई दे रही है जिसके अंदर से होते हुए लोग जा रहे हैं। जो भी इस मशीन के अंदर से जा रहा है उसपर सैनिटाइजर की बारिश हो रही है। ये मशीन लोगों की पूरी बॉडी को सैनिटाइज कर रही है जो काफी अच्छी तकनीक है। वीडियो में लिखा है कि ये अबु धाबी के सेंट्रल बस स्टेशन पर जर्म किल मशीन लगी हुई है। सिमी ने इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया है- इंडिया में भी हमारे लिए हो जाए तो अच्छा होगा।
सिमी के इस ट्वीट के बाद लोग इस मशीन की डिमांड इंडिया में भी कर रहे हैं। सिमी ने भी भारत में लगातार कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ता देख इसी तरफ इशारा किया है। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 2500 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 68 की मौत हो चुकी है। सरकार, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ लगातार सभी से घर में रहने की अपील कर रहे हैं।
Published on:
04 Apr 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
