22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

simmba Movie Preview: ‘दबंग’ के सलमान और ‘सिंघम’ के अजय देवगन का मिश्रण है ‘सिम्बा’

इसमें रणवीर सिंह एक पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देंगे।

2 min read
Google source verification
simmba movie

simmba movie

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। बता दें कि शादी के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। इस साल वैसे भी बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। पहले सलमान खान की 'रेस 3' को समीक्षकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

इसके बाद आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स आॅफ हिन्दोस्तां' भी बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिरी। हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' भी उम्मीद के अनुसार कमाई नहीं कर रही है। ऐसे में अब फैंस को रणवीर सिंह (Ranveer singh) की फिल्म 'सिम्बा' से उम्मीदें हैं।

हुई 'सिम्बा' की स्क्रीनिंग:
हाल में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। इस स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद 'सिम्बा' का प्रीव्यू आया है। इन सितारों ने फिल्म देखकर मूवी के बारे में क्या राय दी है, आइए जानते हैं।

भ्रष्ट पुलिसवाले की कहानी:
बता दें कि फिल्म 'सिम्बा' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'टेम्पर' की रीमेक है। इसमें रणवीर सिंह एक पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देंगे। 'सिम्बा' एक भ्रष्ट पुलिसवाले की कहानी है, जिसका नाम है सिम्बा। सिम्बा शिवगढ़ का एक अनाथ बच्चा है। इसी कस्बे में सिंघम का जन्म और पालन-पोषण हुआ लेकिन सिंघम के विपरीत सिम्बा का मानना है कि पुलिस की वर्दी कमाई का सबसे सही जरिया है। यही सोच उसे भ्रष्ट पुलिसवाला बनने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि बाद में फिल्म में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं, जो सिम्बा की लाइफ बदल देती है।

सलमान और सिंघम का मिश्रण:
बता दें कि इस फिल्म में सारा अली खान और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार सलमान की फिल्म 'दबंग' और 'सिंघम' में अजय देवगन के किरदार जैसा है। जब वह भ्रष्ट पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाई देते हैं तो 'दबंग' के सलमान खान की याद आती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वो सलमान खान की जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुछ जगह उनका किरदार 'सिंघम' के अजय देवगन की याद दिलाता है।